बेकाबू अर्टिगा कार खाई में गिरकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ टूटकर कार पर गिर गया, जिससे कार में सवार लोग दब गए...
पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा : बेटी की चौथी लेकर लौटते समय हुआ एक्सीडेंट, 6 की मौत और 4 घायल
Dec 06, 2024 10:38
Dec 06, 2024 10:38
पीलीभीत में कार खाई में गिरी, 6 की मौत और 4 घायल, बेटी की चौथी लेकर लौट रहा था परिवार, पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के पास का मामला@pilibhitpolice #Accident pic.twitter.com/gfHucT7jPt
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) December 6, 2024
शादी के बाद चौथी देने आए थे परिवार वाले
दुर्घटनाग्रस्त परिवार उत्तराखंड से पीलीभीत अपनी बेटी की शादी के बाद चौथी देने के लिए आया था। हादसा उस समय हुआ जब वे गुरुवार रात कार्यक्रम के बाद अपने घर लौट रहे थे। कार में कुल 10 लोग सवार थे। मृतकों में लड़की के पिता, ससुर, बुआ, फूफा, भतीजा और ड्राइवर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा : ट्रक और बोलेरो की टक्कर में 5 की मौत, 6 घायल
जानिए कैसे हुआ हादसा
गुरुवार रात अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खाई में जा गिरी। खाई में गिरने के बाद कार एक बड़े पेड़ से टकराई। जिससे पेड़ टूटकर कार पर गिर गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 4 घायलों का इलाज जारी है।
इनकी हुई मौत
- मुन्नी (65) पत्नी नाजिर निवासी बूडा खटीमा उत्तराखंड
- मंजूर अहमद (60) पिता नूर अहमद निवासी जमोर खटीमा
- बाहुउद्दीन (55) पुत्र अमीरूदीन निवासी बांसखेड़ा, बरखेड़ा पीलीभीत
- शरीफ अहमद (60) पुत्र नन्हें निवासी गोटिया खटीमा
- साहेआलम (35) पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सतरामील, खटीमा
- राकिम (11) पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी जमोर खटीमा
- रहीस अहमद(47) पुत्र नाजिर निवासी खटीमा
- जाबरी (40) पत्नी बाहुउद्दीन निवासी बांसखेड़ा
- अहमद रजा (10) पुत्र मोहम्मद अहमद
- शहनाज (30) पत्नी इर्शाद खमरिया बरखेड़ा
पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कार की तेज रफ्तार और ड्राइवर का नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
सीएम ने हादसे का संज्ञान लिया
इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि घायलों को समुचित और त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
Also Read
12 Dec 2024 01:59 AM
भरतौल को बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी में देश में द्वितीय स्थान हासिल हुआ है। यूपी से सिर्फ भरतौल ग्राम पंचायत को ही बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार की श्रेणी में चुना गया। बुधवार को विज्ञान भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह हुआ। और पढ़ें