एलएलबी की छात्रा पिंकी पाल ने बताया कि वह थर्ड ईयर की छात्रा है। वकालत का कामकाज सीखने के लिए वह अपने गांव के ही एक अधिवक्ता ओमप्रकाश के साथ पीलीभीत आती-जाती है।
पीलीभीत से बड़ी खबर : एलएलबी की छात्रा पर दो युवकों ने फेंका तेजाब, हालत नाजुक, जानें पूरा मामला
Aug 13, 2024 21:56
Aug 13, 2024 21:56
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक एलएलबी की छात्रा पिंकी पाल ने बताया कि वह थर्ड ईयर की छात्रा है। वकालत का कामकाज सीखने के लिए वह अपने गांव के ही एक अधिवक्ता ओमप्रकाश के साथ पीलीभीत आती-जाती है। मंगलवार शाम कचहरी से काम निपटाने के बाद पिंकी साथी वकील के साथ बाइक से घर वापस जा रही थी। इस दौरान माला रेंज के जंगल में बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने पिंकी पर एसिड फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के दौरान छात्रा के साथ मौजूद वकील भी झुलस गए। छात्रा पर एसिड फेंकने की जानकारी परिजनों को दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रा के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस पूछताछ में छात्रा ने किसी से भी कोई लड़ाई होने की बात से इनकार किया है।
Also Read
15 Jan 2025 12:59 PM
बरेली में बुधवार को तीन अलग-अलग हादसों में तीन अन्नदाताओं की मौत हो गई। पहला हादसा बरेली देहात के शाही थाना क्षेत्र में हुआ। यहां दो बाइक की भिंड़त में एक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। इसके साथ ही दूसरे हादसे में ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इसमें ट्रैक्टर सवार ... और पढ़ें