बरेली सिटी स्टेशन पर ट्रेन से धुआं उठने पर यात्रियों में भगदड़ : डीजल का रिसाव होने से उठी आग की चिंगारी, जानें फिर क्या हुआ...

डीजल का रिसाव होने से उठी आग की चिंगारी, जानें फिर क्या हुआ...
UPT | घटना के बाद खड़ी ट्रेन।

Jan 20, 2025 22:29

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की बरेली सिटी स्टेशन पर एक डेमू ट्रेन में धुआं उठने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि डेमू ट्रेन में तेल के रिसाव के कारण आग की चिंगारी....

Jan 20, 2025 22:29

Bareilly News : पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की बरेली सिटी स्टेशन पर एक डेमू ट्रेन में धुआं उठने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि डेमू ट्रेन में तेल के रिसाव के कारण आग की चिंगारी उठी थी। इससे धुआं फैल गया। लोको पायलट (ट्रेन के ड्राइवर) ने तुरंत ट्रेन रोकी। इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मगर  रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके साथ ही यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद, संबंधित डिब्बे की जांच की गई और ट्रेन को आवश्यक निरीक्षण के बाद दोबारा चलाया गया। यह घटना बिलवा के पास की है। मगर, समय रहते आग को बुझा दिया गया। जिसके चलते बड़ी घटना टल गई।



इंजन से हो रहा था डीजल का रिसाव
शहर के सिटी स्टेशन से संचालित डेमू ट्रेन उत्तराखंड के काशीपुर तक जाती है। मगर सोमवार को यह ट्रेन बड़ी संख्या में दैनिक यात्री लेकर जा रही थी। डेमू ट्रेन तय समय से बरेली सिटी से रवाना हुई। मगर, बिलवा और नगरिया कला के बीच ट्रेन के पिछले इंजन से धुआं निकलने लगा। इसकी जानकारी होने पर कोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। उन्होंने नीचे उतरकर देखा, तो इंजन से डीजल का रिसाव हो रहा था। जिसके चलते तुरंत ट्रेन के यात्रियों को सूचना देकर कोच से उतारा गया। इसमें बाद यह खबर इज्जतनगर रेलवे कंट्रोल को दी। 

ये भी पढ़ें : अंबेडकरनगर के राजकीय पार्क जर्जर : बोटिंग और फव्वारे बंद, सुंदरीकरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव

रेलवे की टेक्निकल टीम ने दूर की दिक्कत
इसके बाद पूरी ट्रेन को यात्रियों से खाली करा दिया गया। सूचना मिलने के बाद रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची। इंजन के डीजल टैंक को दुरुस्त किया गया। इसके बाद ट्रेन काशीपुर को रवाना की गई। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठ रही थीं। इज्जतनगर रेल मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि बरेली काशीपुर डेमो ट्रेन के इंजन में धुआं उठा था। डीजल रिसाव ठीक होने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : 'मैं महाकुंभ छोड़कर नहीं जा रही' : हर्षा रिछारिया ने वापिस लिया मेला छोड़ने का  फैसला, 45 दिन तक साधु-संतों की करेंगी सेवा
 

Also Read

पुलिस जनसंपर्क को सुदृढ़ करने के लिए एआई आधारित पहल

20 Jan 2025 08:54 PM

बरेली बरेली में एडीजी ने शुरू किया 'जारविस : पुलिस जनसंपर्क को सुदृढ़ करने के लिए एआई आधारित पहल

यूपी के बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रमित शर्मा ने पुलिस जनसंपर्क को सुदृढ़ करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित जनसंपर्क अधिकारी 'जारविस' (JARVIS) की शुरुआत की है। और पढ़ें