शादी 20 दिन बाद बरेली देहात के सिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में आनी थी । मगर, शाहजहांपुर में तैनात सिपाही ने गोद भराई की रस्म के बाद शादी से इनकार किया। जिसके चलते दुल्हन के परिजनों ने सिरौली थाना पुलिस से शिकायत की है। जिसके पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
रामपुर के सिपाही की शर्मनाक करतूत : दहेज में बोलेरो कार न मिलने पर शादी से किया इनकार, 20 दिन बाद बरेली आनी थी बारात
Dec 30, 2024 02:12
Dec 30, 2024 02:12
दुल्हन और परिजनों के सपने चकनाचूर
रामपुर जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के धुरियाई गांव निवासी एक युवक पुलिस विभाग में तैनात है। वह शाहजहांपुर जिले में पोस्ट है। दुल्हन के परिजनों ने आरोप लगाया कि गोद भराई की रस्म पूरी हो चुकी है। मगर, इसके बाद भी सिपाही ने शादी में दहेज में बोलेरो कार की मांग की थी। लड़की और उसके परिवार ने सिपाही की इस मांग को पूरी करने के लिए हरसंभव प्रयास किए। हालांकि, जब दहेज में कार नहीं मिल पाई, तो सिपाही ने शादी से इनकार कर दिया। यह घटना तब हुई, जब शादी में सिर्फ 20 दिन बचे हैं। इससे दुल्हन और उसके परिजनों के सपने चकनाचूर हो गए हैं।
पहले सिपाही ने की रुपये की मांग
दुल्हन के परिजनों का कहना है कि सिपाही के परिवार ने पहले तो दहेज में पैसों और अन्य सामान की मांग की थी, लेकिन फिर अंतिम समय में बोलेरो कार की डिमांड रख दी। लड़की के परिवार ने यह कहकर मना किया कि उनकी स्थिति इस कार को देने की नहीं है। इस पर सिपाही और उसके परिवार ने शादी को रद्द करने का फ़ैसला कर दिया। उनका कहना है कि सिपाही और उसके परिवार ने दहेज के नाम पर अत्यधिक दबाव डाला था। शादी की तिथि नजदीक आते ही कार की मांग करने के बाद लड़की के परिवार ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन सिपाही ने साफ शब्दों में कहा कि अगर कार नहीं दी जाएगी, तो वह शादी के लिए तैयार नहीं होंगे। इस घटना के बाद लड़की के परिवार में शोक की लहर है और उन्होंने कानूनी कार्रवाई की है। मगर, आम लोगों के साथ ही कानून की रखवाली करने वाले भी दहेज प्रथा की कुरीतियों में फंसे हैं। इससे सवाल उठने लगे हैं।
Also Read
3 Jan 2025 07:48 PM
बरेली में एक बार फिर बुलडोजर गरजा है। मगर, इस बार बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने शहर के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के डोहरा रोड नकटिया नदी के किनारे... और पढ़ें