बरेली-नैनीताल हाईवे पर दर्दनाक हादसा : कार पेड़ से टकराई, दो दोस्तों की मौत, दो की हालत गंभीर

कार पेड़ से टकराई, दो दोस्तों की मौत, दो की हालत गंभीर
UPT | हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार

Nov 20, 2024 01:13

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। कार में फंसे चारों युवकों को बाहर निकाला गया, लेकिन दो की पहले ही मौत हो चुकी थी। शेष दो को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर उनकी हालत को चिंताजनक बता रहे हैं।

Nov 20, 2024 01:13

Bareilly News : यूपी के बरेली-नैनीताल हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। कार में सवार चार दोस्तों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी दो गंभीर रूप से घायल हैं। उनको तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बरेली देहात की देवरनिया थाना पुलिस के मुताबिक घटना उस वक्त हुई, जब चार दोस्त निजी कार से उत्तराखंड के नानकमता घूमने जा रहे थे। बरेली-नैनीताल हाईवे पर उनकी कार तेज गति के कारण अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक बड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

मौके पर ही हुई दो की मौत
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। कार में फंसे चारों युवकों को बाहर निकाला गया, लेकिन दो की पहले ही मौत हो चुकी थी। शेष दो को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर उनकी हालत को चिंताजनक बता रहे हैं। यह कार बरेली की तरफ से जा रही थी। तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार कठर्रा ढाल के पास एक पेड़ से टकरा गई। इसमें शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र निवासी हरप्रीत सिंह, सुनील बजाज, गौरव, अज्जू और प्रेम सहानी सवार थे। इसमें से सुनील बजाज और गौरव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

मेडिकल कॉलेज में इलाज को भर्ती
हादसे की जानकारी मिलने के बाद देवरनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों इलाज के लिए पास के ही निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों और घायलों की पहचान कर उनके परिवारों को सूचना दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर वाहनों की तेज गति के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। दोस्तों के अचानक इस तरह चले जाने से उनके रिश्तेदार और मित्र स्तब्ध हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की जा रही है।

Also Read

अधिवक्ता के नाम से फर्जी शिकायतें, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, जांच शुरू

21 Nov 2024 06:17 PM

बरेली फर्जीवाड़ा : अधिवक्ता के नाम से फर्जी शिकायतें, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, जांच शुरू

अधिवक्ता ने घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दी। उन्होंने अपनी शिकायत में सबूत और दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। इससे यह स्पष्ट होता है कि शिकायतों में उनके नाम और हस्ताक्षर का दुरुपयोग किया गया है। और पढ़ें