यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रविवार से पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने-आने वाली 48 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, 11 बदले मार्ग से चलेंगी

रविवार से पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने-आने वाली 48 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, 11 बदले मार्ग से चलेंगी
UPT | Trains Cancelled

Jul 20, 2024 18:07

रोजा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग और अन्य कार्यों के दौरान इस मेगा ब्लॉक के तहत अगले सप्ताह तक आठ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके बाद, सात अगस्त तक कुल में 48 ट्रेनें निरस्त की जाएगी।

Jul 20, 2024 18:07

Bareilly News : रोजा जंक्शन पर आगामी मेगा ब्लॉक के कारण रविवार से ट्रेनों के निरस्त होने का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। यह ब्लॉक छह अगस्त तक पूर्वांचल और बिहार से जाने-आने वाली ट्रेनों पर प्रभाव डालेगा। रोजा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग और अन्य कार्यों के दौरान इस मेगा ब्लॉक के तहत अगले सप्ताह तक आठ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके बाद, सात अगस्त तक कुल में 48 ट्रेनें निरस्त की जाएगी। इस अवधि में 11 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर रूट बदलकर चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : राजा भैया की पत्नी के खिलाफ एफआईआर : फर्जी हस्ताक्षर कर कंपनी से निदेशक को हटाने का आरोप

चलाई जाएंगी चार कांवड़ विशेष ट्रेनें
ऐसे में यात्रियों के लिए बेहतर होगा कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की संबंधित जानकारी प्राप्त कर लें। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जरूरत पड़ने पर विशेष ट्रेनों का विशेष आयोजन किया जाएगा। अप-डाउन चार कांवड़ विशेष ट्रेनों की समय-सारणी पहले ही जारी कर दी गई है।



ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त 
15043/44 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस 21 जुलाई से 5 अगस्त तक।
22423/24 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 21 जुलाई से 5 अगस्त तक।
12407/08 कर्मभूमि एक्सप्रेस 21 जुलाई से 7 अगस्त तक।
15655/56 कामख्या-वैष्णो देवी एक्सप्रेस 21 से 31 जुलाई तक।
14241/42 नौचंदी एक्सप्रेस 22 जुलाई से 5 अगस्त तक।
15119/20 जनता एक्सप्रेस 23 जुलाई से 5 अगस्त तक।
15211/12 जननायक एक्सप्रेस 23 जुलाई से 6 अगस्त तक।
14617/18 जनसेवा एक्सप्रेस 25 जुलाई से 7 अगस्त तक।
12491/92 श्रमजीवी एक्सप्रेस 26 जुलाई से 6 अगस्त तक।
15623/24 भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस 26 जुलाई से 6 अगस्त तक।
22551/52 अंत्योदय एक्सप्रेस 27 जुलाई से 4 अगस्त तक।
15909/10 अवध-असम एक्सप्रेस 29 जुलाई से 4 अगस्त तक।
15904/03 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 29 जुलाई से 4 अगस्त तक।
22453/54 राज्यरानी एक्सप्रेस 31 जुलाई से 6 अगस्त तक।
14235/36 बरेली-बनारस एक्सप्रेस 31 जुलाई से 5 अगस्त तक।
15011/12 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 31 जुलाई से 5 अगस्त तक।
15073/74 त्रिवेणी एक्सप्रेस 31 जुलाई से 6 अगस्त तक।
15075/76 त्रिवेणी एक्सप्रेस 31 जुलाई से 5 अगस्त तक।
15653/54 अमरनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई व 2 अगस्त को।
15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई से 5 अगस्त तक।
14307/08 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस 1 से 5 अगस्त तक।
13257/58 जनसाधारण एक्सप्रेस 1 से 5 अगस्त तक।
12203/04 गरीबरथ एक्सप्रेस 3 से 6 अगस्त तक।
12587/88 अमरनाथ एक्सप्रेस 3 व 4 अगस्त को।

11 बदले मार्ग से चलेंगी
रोजा में ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों के संचालन में मार्ग बदलाव किया जाएगा। 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस को 25 जुलाई से 6 अगस्त तक, 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस को 26 जुलाई से 2 अगस्त तक, 14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस को 24 से 31 जुलाई तक, 15531 सहरसा-अमृतसर और 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस को 21 जुलाई से 5 अगस्त तक, इन सभी को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : पीलीभीत में केंद्रीय मंत्री के साथ हादसा : तेज रफ्तार से आ रही जितिन प्रसाद के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई, सभी सुरक्षित

इसी तरह 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को 23 जुलाई से 4 अगस्त तक, 14009/14010 बनमंखी-आनंद विहार एक्सप्रेस को 21 जुलाई से 4 अगस्त तक, 15529 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस को 24 और 31 जुलाई को, 15530 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस को 25 जुलाई और 1 अगस्त को, 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस को 25 जुलाई और 1 अगस्त को बदले रूट से संचालित किया जाएगा।

Also Read

गलियों में चल रही नाव, हाईवे पर भी आया पानी, ग्रामीणों का आरोप- अधिकारी नहीं ले रहे सुध

15 Sep 2024 08:37 PM

पीलीभीत शारदा नदी में बाढ़ से कई गांव जलमग्न : गलियों में चल रही नाव, हाईवे पर भी आया पानी, ग्रामीणों का आरोप- अधिकारी नहीं ले रहे सुध

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शारदा और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। कलीनगर और पूरनपुर तहसील के गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और पढ़ें