Bareilly News : बरेली में उर्स-ए-रजवी 29 अगस्त से, दुनिया भर से आएंगे जायरीन, उर्स से पहले जमात रजा-ए-मुस्तफा ने की यह मांग

बरेली में उर्स-ए-रजवी 29 अगस्त से, दुनिया भर से आएंगे जायरीन, उर्स से पहले जमात रजा-ए-मुस्तफा ने की यह मांग
UPT | दरगाह आला हजरत।

Aug 05, 2024 00:51

फाजिल-ए- बरेलवी इमाम अहमद रजा खां के उर्स-ए-रजवी का आगाज 29 अगस्त से होगा। यह तीन दिन यानी 29,30 और 31 अगस्त तक चलेगा। इसमें दुनिया भर से बड़ी संख्या में...

Aug 05, 2024 00:51

Bareilly News : फाजिल-ए- बरेलवी इमाम अहमद रजा खां के उर्स-ए-रजवी का आगाज 29 अगस्त से होगा। यह तीन दिन यानी 29,30 और 31 अगस्त तक चलेगा। इसमें दुनिया भर से बड़ी संख्या में अकीदतमंद पहुचेंगे। दरगाह आला हजरत पर उर्स-ए-रजवी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही जमात रजा-ए-मुस्तफा के महासचिव फरमान  हसन खां (फरमान मियां) ने उर्स-ए-रजवी के दौरान जायरीन की सहूलियत को स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की। इसके साथ ही ट्रेनों में कोच बढ़ाने की बात नही। इस मामले में रेल अफसरों को पत्र भी भेजा गया है।

एयर, रेल, बस और अपने वाहनों से आते हैं जायरीन
हर साल होने वाले उर्स-ए-रजवी में दुनिया भर से जायरीन आते हैं। यह जायरीन एयर, बस और रेल से आते हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में जायरीन अपने वाहनों से भी आते हैं। जायरीन की भीड़ के चलते ट्रेन फुल हो जाती हैं। इसी को लेकर उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने और ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की गई है। इस वर्ष बरेली में ये आयोजन 29,30 और 31 अगस्त को होगा। 

दरगाह आला हजरत, इस्लामियां मैदान और मथुरापुर में होगा उर्स
बरेली के सुन्नी बरेलवियो के रूहानी पेशवा विश्व विख्यात इमाम अहमद रज़ा खान फाजिल-ए-बरेलवी आला हज़रत का तीन रोज़ा उर्स-ए-आला हज़रत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अगस्त माह में होगा। इसमें उलमा तकरीर कर रोशनी डालेंगे। उर्स के कार्यक्रम दरगाह आला हजरत, इस्लामियाँ इंटर कालेज के मैदान और मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेंटर जामिया-तुर-रज़ा में होंगे।

Also Read

सुबह छह बजे कुत्ते को घुमाने के दौरान हुई वारदात

19 Sep 2024 07:10 PM

बरेली बाइक सवार लुटेरों ने महिला से चेन छीनी : सुबह छह बजे कुत्ते को घुमाने के दौरान हुई वारदात

बरेली में घर से कुत्ता घुमाने निकली महिला के गले से बाइक सवार लुटेरों ने सोने की चेन छीन ली। इसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई। शहर के कैंट थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में यह घटना हुई। और पढ़ें