जिले में 23 राजकीय विद्यालय संचालित होते है। इनमें से पांच राजकीय इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती है। इन विद्यालयों में नए सत्र में कक्षा 11 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी व्यावसायिक ट्रेड का प्रशिक्षण ले सकेंगे।
Basti News : पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के हुनर भी सीखेंगे राजकीय इंटर कॉलेज के विद्यार्थी
Apr 13, 2024 23:19
Apr 13, 2024 23:19
जिले में 23 राजकीय विद्यालय संचालित होते है। इनमें से पांच राजकीय इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती है। इन विद्यालयों में नए सत्र में कक्षा 11 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी व्यावसायिक ट्रेड का प्रशिक्षण ले सकेंगे। विद्यार्थियों को कंप्यूटर, फल एवं खाद्य संरक्षण, टेक्सटाइल डिजाइन और बेकिंग कंफेक्शनरी का दो वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इंटर उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थियों को प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। विद्यार्थियों का प्रशिक्षण अगस्त माह से शुरू किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला ने बताया कि कौशल विकास मिशन योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी होगा। इंटर कॉलेजों में कक्षा 11 के विद्यार्थियों को इसका लाभ दिया जाएगा। इससे वह अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे।
Also Read
12 Dec 2024 12:17 PM
संतकबीरनगर जिले का बीएमसीटी मार्ग अब राहगीरों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग बन चुका है, जो यातायात के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा है... और पढ़ें