बस्ती के हरैया में एक ग्रामीण के लिए अवैध शराब कारोबार के खिलाफ शिकायत करना जानलेवा साबित हुआ। जाटोलिया गांव में रविवार शाम को पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की...
बस्ती में शराब माफिया का आतंक : पुलिस से शिकायत करने पर ली ग्रामीण की जान, दो आरोपी गिरफ्तार
Dec 30, 2024 16:26
Dec 30, 2024 16:26
मृतक ने की थी शिकायत
जानकारी के अनुसार, केशवराम ने गांव में अवैध शराब निर्माण और बिक्री की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी। इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने रविवार शाम करीब 6 बजे जाटोलिया गांव में छापेमारी की। आरोपियों ने केशवराम को घेरकर बेरहमी से पीट लिया। उसे सीएचसी परशुरामपुर लाया गया, लेकिन गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल अयोध्या रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के बाद, केशवराम के भाई आशाराम ने परशुरामपुर थाने में तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने पूनम, उसकी बेटी खुशबू और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने पूनम और खुशबू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।
क्या बोली पुलिस
सीओ हरैया संजय सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिस कारण पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में पहुंचे इंदौर के बवंडर बाबा : बाइक को बताया सनातन का रथ, 1 लाख किमी यात्रा की
Also Read
1 Jan 2025 04:22 PM
बस्ती जिले में मंगलवार रात पुलिस और बहराइच जिले के एक हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश बहराइच जिले का हिस्ट्रीशीटर था... और पढ़ें