Meerut News : 7 जनवरी को गन्ना मूल्य और किसान समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी भाकियू

7 जनवरी को गन्ना मूल्य और किसान समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी भाकियू
UPT | मेरठ के मवाना में भाकियू की मासिक पंचायत में उपस्थित भाकियू कार्यकर्ता।

Jan 02, 2025 14:21

इसी के साथ भारतीय किसान यूनियन (BKU) वर्ष 2025 में 2000 से अधिक नए सदस्य प्रत्येक जिले में बनाएगी।

Jan 02, 2025 14:21

Short Highlights
  • भाकियू की जिला समीक्षा पंचायत मवाना में आयोजित 
  • इस साल भाकियू हर जिले में बनाएंगा 2000 नए सदस्य
  • गांवों के बाहर लगाए जाएंगे भाकियू संगठन के बोर्ड 
Meerut News : गन्ना मूल्य वृद्धि और किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (BKU)7 जनवरी को कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी। 7 जनवरी को प्रत्येक जिले के किसानों को कलक्ट्रेट पहुंचने का आहवान किया गया है। इसी के साथ भारतीय किसान यूनियन (BKU) वर्ष 2025 में 2000 से अधिक नए सदस्य प्रत्येक जिले में बनाएगी। भारतीय किसान यूनियन की जिला समीक्षा पंचायत मवाना के रानी नंगला में खिलारी सिंह मास्टर जी की अध्यक्षता में हुई संचालन हर्ष चहल ने किया इस दौरान मुख्य अतिथि अनुराग चौधरी रहे। 

समीक्षा बैठक सहकारी समिति के प्रांगण में
समीक्षा बैठक सहकारी समिति के प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमें भारी संख्या भाकियू (BKU) कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान समीक्षा बैठक में सभी ने 30 दिसंबर पुलिस कार्यवाही के प्रति गुस्सा और नाराजगी जाहिर की। भाकियू कार्यकर्ताओं ने सर्व सम्मत से गन्ना मूल्य , पंजाब आंदोलन एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर सात जनवरी को कलेक्ट्रेट घेराव का आव्हान किया और समस्याओं का निदान न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : स्मैक की लत ने बना दिया लुटेरा, ट्रेन में करने लगे सामान की चोरी

30 दिसंबर की कार्यवाही की सर्वसम्मत निंदा

(BKU) जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि सात जनवरी को कलेक्ट्रेट घेराव की तैयारी सभी करने और सभी से संगठित रहने के साथ प्रशासन की 30 दिसंबर की कार्यवाही की सर्वसम्मत निंदा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में दो हजार नए सदस्य (BKU) संगठन बनाएगा और अगले दो माह में तीन दर्जन नए ग्राम पंचायत अध्यक्ष बनाएगी। जन जन तक संगठन की नीतियों को पहुंचाने का कार्य संगठन ग्राम स्वराज चौपाल लगाकर करेगी।

प्रयागराज महाकुंभ में किसान काफी संख्या में प्रतिभाग करेंगे
उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में किसान काफी संख्या में प्रतिभाग करेंगे। किसान समस्याओं का समाधान के लिए संघर्षरत रहेंगे। मेजर चिंदोड़ी ने युवाओं ओर किसानों को नशे से दूर रहने की अपील की। नरेश मवाना ने किसानों को संगठित रहने की अपील की। हर्ष चहल ने किसानों से आगामी संघर्ष हेतु तैयार रहने का आव्हान किया। युवा जिलाध्यक्ष अनूप यादव ने सभी का धन्यवाद करते हुए युवाओं से संगठित होकर संघर्ष में योगदान की अपील की।

समीक्षा पंचायत में निम्न प्रस्ताव पारित किए 
1. सात जनवरी कलेक्ट्रेट घेराव 
2. दो हजार नए सदस्य बनाने 
3. जनवरी फरवरी में तीन दर्जन नए न्याय पंचायत अध्यक्ष बनाने का संकल्प 
4. महाकुंभ प्रयागराज में शामिल होने का आव्हान 
5. तीन कार्यक्रम अनुपस्थित रहने वाले कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों पर कार्यवाही जिला स्तर से की जाएगी 
6. ईमानदार किसानों को साथ लेकर हर वर्ग किसान की समस्याओं का निदान कराया जाएगा 
7. ग्रामों के बाहर संगठन के बोर्ड लगाए जाएंगे 
8. ग्राम अध्यक्ष के साथ साथ युवा ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे 
9. युवाओं को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी 
10. एक किसान सेमिनार का आयोजन होगा 

समीक्षा पंचायत में सभी संगठन पदाधिकारी
समीक्षा पंचायत में सभी संगठन पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, नरेश मवाना, मदनपाल यादव , अनूप यादव, खिलारी मास्टर जी,बाबा सुरेंद्र सिंह,बाबा मेजर चिंदोड़ी,बाबा महेन्द्र,बबलू, मोनू टिकरी,धीरज,प्रशांत ,सुनील,राजू,विनय, प्रिंस बुलेट, आमिर आदि मौजूद रहे ।

Also Read

बागपत में नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ पर लाखों का दांव, हाईवे पर रूक जाता है ट्रैफिक

4 Jan 2025 10:08 PM

बागपत Baghpat News : बागपत में नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ पर लाखों का दांव, हाईवे पर रूक जाता है ट्रैफिक

नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ का सिलसिला सुबह पांच बजे से शुरू होता है जो कि 7 बजे तक चलता है। और पढ़ें