बस्ती पुलिस पर गंभीर आरोप : फरियादी को ही लॉकअप में डालकर सुलह करने का बनाया दबाव

फरियादी को ही लॉकअप में डालकर सुलह करने का बनाया दबाव
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Oct 18, 2024 20:24

स्ती की मुंडेरवा पुलिस का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस पर फरियादी को ही लॉकअप में डाल दिया और उसके बाद सुलह करने का दबाव बनाने लगी...

Oct 18, 2024 20:24

Basti News : बस्ती की मुंडेरवा पुलिस का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस पर फरियादी को ही लॉकअप में डाल दिया और उसके बाद सुलह करने का दबाव बनाने लगी। पीड़ित रामकरन ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसकी दुकान से हुई चोरी के मामले में सुलह का दबाव बनाया गया।

चोरों से सुलह का बनाया दबाव
छपिया लुटावन गांव निवासी पीड़ित रामकरन ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र लिख कहा है कि 14 अक्टूबर की रात उसकी दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 90 हजार रुपये चुरा लिए। जब उसने मुंडेरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो वहां मौजूद एक एसआई ने उसे कहा कि बड़े साहब नहीं हैं बाद में आना। इसके बाद जब वह थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे लॉकअप में डाल दिया और जिन दो चोरों को चोरी के मामले में पकड़ा था उनसे सुलह करने का दबाव बनाने लगी। पीड़ित ने एसपी को दिए गए पत्र में लिखा कि पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपियों के साथ सुलह करने का दबाव बनाया। रामकरन का आरोप है कि जब उसके परिवार वाले थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें गालियां देकर भगा दिया और उसे परिवार से मिलने नहीं दिया। उन्होंने बताया कि जब उनके भाई ने अपर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तब शाम को उन्हें छोड़ा गया। रामकरन ने आरोप लगाया कि पुलिस अभियुक्तों की मदद कर रही है।



पुलिस ने आरोपों को किया खारिज
एसओ मुंडेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि युवक पुलिस पर झूठा आरोप लगा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि रामकरन ने तहरीर दी थी, लेकिन जांच में सहयोग नहीं किया, जिसके चलते वह अब पुलिस पर आरोप लगा रहा है।

Also Read

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 2 लोगों की मौत, कई के दबे होने की आशंका, जानें कैसे हुआ हादसा 

18 Oct 2024 10:25 PM

सिद्धार्थनगर सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 2 लोगों की मौत, कई के दबे होने की आशंका, जानें कैसे हुआ हादसा 

शोहरतगढ़ तहसील के महंकोला गांव के रहने वाले बस सवार तुलसीपुर देवीपाटन मंदिर से मुंडन कराकर लौट रहे थे। बस में करीब 40 लोग बैठे थे। घटना ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी-बलरामपुर मार्ग पर चारगांव नदी के पास की है। और पढ़ें