कोरोना प्रोटोकॉल पर बवाल : मास्क लगाने को कहा तो तीमारदार ने सुरक्षा गार्ड को काटा, बोला- बेवजह परेशान करते हो...

मास्क लगाने को कहा तो तीमारदार ने सुरक्षा गार्ड को काटा, बोला- बेवजह परेशान करते हो...
UPT | कोरोना प्रोटोकॉल पर बवाल

Oct 22, 2024 18:11

बस्ती जिले के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज से जुड़े कैली अस्पताल में एक अजीब घटना सामने आई है। यहां एक तीमारदार ने सुरक्षा गार्ड को मास्क पहनने के लिए कहने पर उसे दांत से काट लिया...

Oct 22, 2024 18:11

Basti News : बस्ती जिले के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज से जुड़े कैली अस्पताल में एक अजीब घटना सामने आई है। यहां एक तीमारदार ने सुरक्षा गार्ड को मास्क पहनने के लिए कहने पर उसे दांत से काट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीमारदार युवक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, आरोपी से थाने में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : वाराणसी में स्टेडियम के नाम पर बवाल, लखनऊ में कांग्रेसी सड़क पर बैठे



सुरक्षा गार्ड पर भड़का युवक
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी आयुष कुमार अपनी बहन प्रेमशीला का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था। जब उसने मास्क नहीं पहन रखा था, तो सुरक्षा गार्ड ने उसे मास्क पहनने के लिए कहा। इस पर आयुष भड़क उठा और बोला, 'अब कौन सा कोरोना है, तुम लोग बेवजह परेशान कर रहे हो।'

पुलिस ने हिरासत में लिया
सुरक्षा गार्ड ने सख्ती से पेश आने की कोशिश की, जिससे युवक का गुस्सा और बढ़ गया। इसी बात पर दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक शुरू हो गई, जो मारपीट में बदल गई। इसी बीच युवक ने सुरक्षा गार्ड को दांत से काट लिया। मौके पर मौजूद अन्य मेडिकल स्टाफ ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- 5वां राष्ट्रीय जल पुरस्कार : बांदा डीएम दुर्गा शक्ति को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान

Also Read

बस्ती में किया प्रदर्शन, कहा- महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं

22 Oct 2024 06:34 PM

बस्ती संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम बदलने पर भड़की कांग्रेस : बस्ती में किया प्रदर्शन, कहा- महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं

वाराणसी में ‘संपूर्णानंद स्टेडियम’ का नाम बदलकर ‘वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ किए जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस्ती जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया... और पढ़ें