संतकबीरनगर के मेंहदावल नगर क्षेत्र में व्हाट्सएप पर आए एक मैसेज के माध्यम से एक चीनी एप के जरिए रकम दोगुना करने का झांसा दिया गया। इस धोखाधड़ी में क्षेत्र के युवाओं ने डेढ़ करोड़ रुपये गंवा दिए...
संतकबीरनगर में साइबर ठगी : दोगुना पैसा करने के लालच में युवाओं ने गंवाई करोड़ों की रकम, जानें पूरा मामला
Nov 06, 2024 17:33
Nov 06, 2024 17:33
ऐसे जालसाजों ने दिया लालच
दो महीने पहले व्हाट्सएप पर एक लिंक के जरिए धन दोगुना करने का प्रलोभन दिया गया था। इस लिंक पर क्लिक करने पर डाइकीन और चार्ज ईवी नामक दो एप्स के माध्यम से विभिन्न योजनाएं बताई गईं। डाइकीन एप पर 3500 रुपये ऑनलाइन निवेश करने पर 18 दिनों में 10,750 रुपये का भुगतान करने की योजना थी, जबकि 3600 रुपये निवेश करने पर एक दिन में 7200 रुपये का भुगतान मिलने का दावा किया गया था। चार्ज ईवी एप पर भी विभिन्न योजनाएं थीं, जैसे कि 410 रुपये ऑनलाइन निवेश करने पर 24 घंटे में 570 रुपये का भुगतान, 599 रुपये निवेश करने पर 18 दिनों में 11,750 रुपये का भुगतान, 1800 रुपये निवेश करने पर 24 घंटे में 4000 रुपये का भुगतान और 1799 रुपये निवेश करने पर दो दिन में 5000 रुपये का भुगतान। इन दोनों एप्स पर ऐसी कई योजनाएं थीं, जिन्होंने लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना दिया।
शुरुआत में मिला रिफंड
शुरुआत में, क्षेत्र के युवाओं ने इन एप्स पर जमकर पैसा लगाया और तय योजनाओं के अनुसार उन्हें रिफंड भी मिलता रहा। इससे युवाओं का विश्वास और बढ़ा और उन्होंने दोनों एप्स पर बड़ी रकम निवेश करना शुरू किया। इस दौरान, मेंहदावल नगर के लोगों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये इन एप्स पर निवेश किए। लेकिन कुछ दिन बाद, जब युवाओं ने अधिक रकम लगाने की कोशिश की, तो दोनों एप अचानक बंद हो गए। इसके बाद, निवेशकों को एहसास हुआ कि वे धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं और अब उनकी गंवाई हुई रकम वापस पाने का कोई रास्ता नहीं बचा।
युवाओं का जीता विश्वास
एप पर सट्टा लगाकर पैसा कमाने वाले युवाओं, जैसे शैलेंद्र, छोटू, राजू गुप्ता, शुभम, गौरव और अन्य ने बताया कि शुरुआत में दोनों एप्स को लोगों द्वारा एक-दूसरे से शेयर किया गया था। इन एप्स पर पैसे लगाने और योजनाओं की जानकारी दी गई थी। युवाओं ने छोटी रकम लगाई और एप्स द्वारा दी गई योजना के अनुसार उन्हें ऑनलाइन भुगतान भी मिला। शुरुआती दौर में भुगतान होने के बाद, युवाओं का विश्वास इन एप्स पर बढ़ गया और उन्होंने बड़ी रकम निवेश करना शुरू किया।
अचानक बंद हो गया चीनी एप
कम समय में बड़ी धनराशि ऑनलाइन भुगतान की योजनाओं के आधार पर जब युवाओं ने मोटी रकम निवेश की, तो कुछ ही दिन बाद दोनों एप अचानक बंद हो गए। एप बंद होने के बाद, युवाओं को यह एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं, लेकिन तब तक उन्होंने करोड़ों रुपये गंवा दिए थे। लोगों का कहना है कि चीनी एप के जरिए मेंहदावल नगर से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की गई है। हालांकि, सीओ मेंहदावल केशवानाथ ने बताया कि इस तरह की जानकारी अभी तक उनके पास नहीं आई है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई शिकायत आती है, तो साइबर सेल की मदद से कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
7 Nov 2024 06:59 PM
एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश प्रमोद कुमार गिरि ने अमरमणि को फरार घोषित करते हुए मामले में गवाही की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। अदालत ने गवाही के लिए 13 नवंबर की तारीख तय की है... और पढ़ें