उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पूर्व विधायक ताबिश खां समेत दो लोगों के खिलाफ रेप एवं पाक्सो एक्ट...
Sant Kabir Nagar News : नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में फंसे पूर्व विधायक ताबिश खां, दो लोग पर पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज
Dec 01, 2024 01:24
Dec 01, 2024 01:24
जब वह घर नहीं लौटी तो चिंता हुई
बखिरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बालिका की मां ने अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट की न्यायालय में वाद दाखिल किया था। महिला ने आरोप लगाया कि करीब साढ़े तीन महीने पहले यानी 04 सितंबर 2024 की शाम 5 बजे उसकी नौ वर्षीया बेटी बकरियां चराने के लिए घर से बाहर निकली थी। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो चिंता हुई। वह बेटी की तलाश करने लगी। वह बेटी को तलाशते दाई पोखरा के पास गई तो उसे रोने की आवाज सुनाई दी। उसने नजदीक जाकर देखा तो उसकी बेटी रो रही थी। ताबिश खां व जमालुद्दीन उर्फ जमालू उसकी बेटी के पास थे। उसे देखते ही दोनों घबरा गए।
ये भी पढ़ें : Prayagraj News : यात्रियों को साफ सुथरे स्वच्छ कम्बल और चादर प्रदान करना ही रेलवे की प्राथमिकता
किसी से कुछ बताई तो बदनामी होगी
ताबिश खां ने उसे पांच हजार रुपये देते हुए कहे कि उसकी बेटी को चोट लग गई है। वह बेटी की दवा करा दे। किसी से कुछ बताए मत। महिला ने आरोप लगाया कि ताबिश खां ने कहा कि वह डॉक्टर के पास गई या किसी से कुछ बताई तो उसकी बदनामी हो जाएगी। किसी से कुछ नहीं बताएगी तो उसे पचास हजार रुपये और दे देंगे। उसने रुपये नहीं पकड़े तो उन्होंने धमकी दी। जब महिला ने बेटी से पूछा तो वह रोते हुए बताई कि ताबिश और जमालू ने उसे मुझे दबोच लिया था। उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। महिला ने कहा कि ताबिश खां पहले विधायक था। वह बहुत प्रभावशाली व्यक्ति है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : आईसीसी सेंटर का हो रहा अपग्रेडेशन, 1650 नए सीसीटीवी कैमरे और एआई कंपोनेंट की मदद से होगी निगरानी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कृष्ण कुमार पंचम की अदालत ने बखिरा थानाध्यक्ष को इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना करने का आदेश दिया था। न्यायालय के आदेश पर बखिरा थाने की पुलिस ने क्षेत्र के ही खजुरी गांव के रहने वाले पूर्व विधायक ताबिश खां और जमालुद्दीन के खिलाफ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।