चित्रकूट भारत में पहली बार संत रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध संस्थान सदगुरु नेत्र चिकित्सालय में आई एक्सल एडवांस की पांच दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ।
5 दिवसीय आई एक्सल एडवांस कार्यशाला का शुभारंभ : डॉ. बीके जैन बोले-नेत्र रोगियों की सच्चे मन से करें सेवा
Jun 10, 2024 18:04
Jun 10, 2024 18:04
जिसका मुख्य उद्देश्य नेत्र चिकित्स्लयों की टीमों को नेत्र सेवा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली प्रशिक्षण देने के लिए तैयार करना है। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए भारत के कोने कोने से विख्यात ट्रेनर्स आए हुए है,जैसे सेवा फाउंडेशन जो कि विश्वस्तरीय ट्रेनिग संस्थान है,से अरुण आचार्या जी, निधि जामवाल,नीलम लोहाटे,आशीष रस्तोगी, लाइको मदुरई से उदया कुमार, एच वी देसाई पुणे से, आमोद गोगटे जी श्रॉफ आई अस्पताल से सुनीता अरोरा आए हुए है।इस पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डा बी के जैन, ट्रस्टी डा इलेश जैन,सेवा फाउंडेशन से आए मुख्य ट्रेनर अरुण आचार्या,डा आशीष बजाज एवं विभिन्न संस्थानों से कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी ट्रेनर्स एवं प्रतिभागियों ने गुरु पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
Also Read
10 Dec 2024 04:18 PM
चित्रकूट जिले की मऊ मानिकपुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उनकी और उनके परिवार की हत्या की साजिश रची जा रही है... और पढ़ें