अंसारी की आखिरी ऑडियो क्लिप : ‘हम ठीक है मेरी जान...’, मौत से पहले मुख्तार का आखिरी कॉल

‘हम ठीक है मेरी जान...’, मौत से पहले मुख्तार का आखिरी कॉल
UPT | Mukhtar Ansari

Mar 29, 2024 14:53

वायरल ऑडियो में मुख्तार, उमर और उनकी बेटी के बीच बातचीत हो रही है। जिसमें उमर अपने पिता मुख्तार अंसारी से उनके हालचाल जान रहे हैं...

Mar 29, 2024 14:53

Banda News : उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार रात हार्ट अटैक से हो गई है। बांदा मेडिकल कॉलेज में उनका पोस्टमार्टम चल रहा है। पीएम के बाद मुख्तार अंसारी के शव को उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। जिसके बाद वह शव को सुपुर्द-ए-खाक करेंगे। इस बीच मुख्तार अंसारी की आखिरी बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने बेटे उमर अंसारी से बात कर रहे हैं।


इस वायरल ऑडियो में मुख्तार, उमर और उनकी बेटी के बीच बातचीत हो रही है। जिसमें उमर अपने पिता मुख्तार अंसारी से उनके हालचाल जान रहे हैं। बता दें यह बातचीत मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। दरअसल बांदा मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होने के बाद मुख्तार ने उमर से फोन पर बात की थी।

उमर अंसारी : बोलिए पापा हमसे...जो जो हमसे कहना है... बोलिए फटफट 
मुख्तार अंसारी : 18 तारीख के बाद से रोजा ही नहीं है हम... हम बेहोशी टाइप हो जा रहे है
उमर अंसारी : हां पापा बहुत कमजोर हो गए है आप... हमने देखा वीडियो में जब आप डिस्चार्ज हो कर आ रहे थे
उमर अंसारी : पापा हम कोर्ट में ही हैं... मिलने के लिए परमिशन करा रहे है...जल्द ही मिलने आएंगे
मुख्तार अंसारी : हम खड़े नहीं हो पा रहे हैं...व्हीलचेयर के सहारे हूं 
उमर अंसारी: मैं आपके लिए जमजम लेकर आऊंगा.. खजूर लेकर आऊंगा... फल लेकर आऊंगा
मुख्तार अंसारी : अल्लाह अगर जिंदा रखेगा अभी तो रूह रहेगी...नहीं तो बॉडी तो चली जाती है...
उमर अंसारी : बिल्कुल रहेगी पापा...अभी अल्लाह ताला हम लोगों को हज कराएंगे


बता दें कि बीते 18 साल से जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। मुख्तार को बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया है।

Also Read

जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

5 Oct 2024 05:58 PM

हमीरपुर हमीरपुर डीएम ने दिया आदेश : जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जहां पर भी सत्यापन करने में प्रधान सचिव आदि के फर्जी हस्ताक्षर कर सत्यापन रिपोर्ट लगाई गई है या गलत सत्यापन रिपोर्ट दी गई है इनकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएं और पढ़ें