हाथरस हादसे पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान : बोले- अगर ये साकार नारायण हैं तो इनके सत्संग में इतने लोग कैसे मर गए? सख्त कार्रवाई की जाए

बोले- अगर ये साकार नारायण हैं तो इनके सत्संग में इतने लोग कैसे मर गए? सख्त कार्रवाई की जाए
UPT | हाथरस हादसे पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान

Jul 03, 2024 14:56

हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस मामले में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने भोले बाबा हरिनारायण पर बयान दिया है। जगद्गुरु ने कहा कि बाबा को प्रशासन तुरंत अरेस्ट करे। स्वयं को भगवान मानने वाला उसके सामने ...

Jul 03, 2024 14:56

Chitrakoot News : हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस मामले में चित्रकूट के पद्म विभूषण से सम्मानित जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने भोले बाबा हरिनारायण पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो खुद को हरिनारायण बनाने की कोशिश कर रहे थे। क्या सूट-बूट पहनकर सत्संग में प्रवचन देना परंपरा है? अगर ये साकार नारायण हैं तो इनके सत्संग में इतने लोग कैसे मर गए? इन्होंने भोले-भाले लोगों को बहका करके चौपट करवा दिया। प्रशासन का कोई दोष नहीं है, इसके लिए प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी गई। सरकार और प्रशासन को इसमें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ।

प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी
स्वामी रामभद्राचार्य ने आगे कहा कि सत्संग की एक मर्यादा होती है, व्यवस्था होती है। सत्संग में सूट बूट नहीं पहनना पड़ता, सत्संग के लिए सरकार और प्रशासन से अनुमति लेनी चाहिए। उसने प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी और एक लाख की भीड़ जुटा ली, भोली भाली बेचारी दलित जनता को आचार्य कह रहा था नालायक। 
  असत्य फैलाकर जुटाते हैं भीड़
मैं तो कहता हूं इसको तुरंत अरेस्ट करना चाहिए और अजन्म कारावास देना चाहिए। यह असत्य फैलाकर लोगों की भीड़ जुटाते हैं।सत्य में दो अक्षर है और सत्य में तीन अक्षर है। जनता की मूर्खता थी जो इतनी संख्या में वहां पहुंच गए और सरकार को बदनाम कर रहे हैं। 

जाकर घर घेर ले उसे नालायक का
स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि अगर ये भगवान था तो भगवान के सामने इतने लोग कैसे मर गए? क्या जनता उससे पूछ नहीं सकती? पूछे उसके घर बहादुरपुर जाकर, जाकर घर घेर ले उसे नालायक का। स्वामी रामभद्राचार्य ने आगे कहा कि हम लोग जगतगुरु हैं हमारी एक मर्यादा है हम जो कहेंगे अधिकारिक कहेंगे।

Also Read

स्काई ग्लास ब्रिज स्थल में कई जगह दरारें आने के बाद डीएम ने किया निरीक्षण

5 Jul 2024 08:41 PM

चित्रकूट Chitrakoot Sky Glass Bridge : स्काई ग्लास ब्रिज स्थल में कई जगह दरारें आने के बाद डीएम ने किया निरीक्षण

चित्रकूट पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पाठा क्षेत्र के तुलसी जल प्रपात में बने प्रदेश के पहले स्कॉई ग्लास ब्रिज के निर्माण स्थल पर कई जगह दरार आने के बाद डीएम और... और पढ़ें