Chitrakoot News : नीम के पेड़ के नीचे बैठे लोगों पर गिरी बिजली, दो की मौत, चार झुलसे

नीम के पेड़ के नीचे बैठे लोगों पर गिरी बिजली, दो की मौत, चार झुलसे
UPT | आकाशीय बिजली गिरने से हुआ हादसा

Jul 31, 2024 10:15

चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुसेली में दोपहर बाद गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Jul 31, 2024 10:15

Chitrakoot News : चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुसेली में दोपहर बाद गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार लोग गम्भीर रूप से झुलस गए हैं। जिन्हें परिवारीजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

घटना के समय पेड़ के नीचे बैठे थे
मंगलवार को लगभग 7 बजे बाद ग्राम पंचायत कुसेली के आधा दर्जन लोग नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे। अचानक हल्की बारिश के साथ आकाशीय वज्रपात होने से अरविंद (10) पुत्र बबलू सोनकर व मैकू पुत्र कल्लू निषाद चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौजूद जलसेन पुत्र रामजु, रज्जू पुत्र रामगोपाल, विजय पुत्र बच्चा, जयबिद पुत्र रामजु गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में भर्ती कराया है। जहां उपचार चल रहा है। मृतक अरविंद दो भाईयों में सबसे बड़ा था। मां सीमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक मैकू दो भाईयों में बडा था। मां गुडि़या देवी रो-रोकर बेहाल है।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण
प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। एसडीएम प्रमोद झा के निर्देशन में नायब तहसीलदार राजीव कुमार दुबे व लेखपाल जगरूप ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

Also Read

जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

5 Oct 2024 05:58 PM

हमीरपुर हमीरपुर डीएम ने दिया आदेश : जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जहां पर भी सत्यापन करने में प्रधान सचिव आदि के फर्जी हस्ताक्षर कर सत्यापन रिपोर्ट लगाई गई है या गलत सत्यापन रिपोर्ट दी गई है इनकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएं और पढ़ें