Chitrakoot News : सड़क हादसे में सात लोगों की गई जान, बुंदेली सेना ने कहा- बस्ती के बीच में ट्रकों की गति निर्धारित हो और बाईपास का निर्माण हो

सड़क हादसे में सात लोगों की गई जान, बुंदेली सेना ने कहा- बस्ती के बीच में ट्रकों की गति निर्धारित हो और बाईपास का निर्माण हो
फ़ाइल फोटो | बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह

Apr 02, 2024 17:38

चित्रकूट ट्रक और ऑटो की भिड़न्त में 7 लोगों की मौत पर बुंदेली सेना ने गहरी शोक संवेदना जताई है l मुख्यमंत्री से मृतकों के परिजनों को 10- 10 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को 5-5 लाख की मदद का अनुरोध किया …

Apr 02, 2024 17:38

Chitrakoot news : चित्रकूट ट्रक और ऑटो की भिड़न्त में 7 लोगों की मौत पर बुंदेली सेना ने गहरी शोक संवेदना जताई है l मुख्यमंत्री से मृतकों के परिजनों को 10- 10 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को 5-5 लाख की मदद का अनुरोध किया है lसाथ ही बस्ती के बीच में ट्रकों की गति सीमा निर्धारित कराने और बाईपास का निर्माण जल्द से जल्द शुरु कराने की मांग की है l बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि अनियंत्रित स्पीड में ट्रक गुजरते हैं कोई देखने वाला नहीं है l कर्वी नगर से लेकर बेड़ी पुलिया तक नो इंट्री खुलने पर एक दूसरे को ओवर टेक करते ट्रक मनमानी स्पीड से गुजरते हैं l जबकि बस्ती के बीच में गति सीमा निर्धारित होनी चाहिए l हजारों की तादाद में ट्रकों के गुजरने की वजह से धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालु भी असुरक्षित हैं l जब तक शहर में बाईपास का निर्माण नहीं होता  समस्या बनी रहेगी l देवाँगना मार्ग राणा तालाब, खोह, चकला राजरानी और लोढवारा की नो इंट्री में सैकड़ों ट्रक इकठ्ठा होते हैं l नो इंट्री खुलने पर वह ओवर स्पीड में गुजरते हैं l यदि कर्वी नगर और श्रद्धालुओं को हादसों से बचाना है तो गति सीमा निर्धारण और बाईपास का निर्माण ही विकल्प है l

Also Read

एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

7 Sep 2024 06:44 PM

हमीरपुर तमंचा व कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसकर मारपीट में चार लोगों को 4 साल की सजा : एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

घर में घुसकर तमंचा, कुल्हाड़ी व लाठी से मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने में चार अभियुक्तों को चार चार वर्ष के सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। और पढ़ें