Chitrakoot News : दारोगा बनकर दिया शादी का झांसा, छात्रा का दो साल तक किया शारीरिक शोषण

दारोगा बनकर दिया शादी का झांसा, छात्रा का दो साल तक किया शारीरिक शोषण
UPT | पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Sep 30, 2024 19:40

चित्रकूट के विकास भवन में तैनात एक पीआरडी जवान पर झांसी की एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का कहना है कि जवान ने खुद को यूपी पुलिस का दारोगा...

Sep 30, 2024 19:40

Chitrakoot News : चित्रकूट के विकास भवन में तैनात एक पीआरडी जवान पर झांसी की एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का कहना है कि जवान ने खुद को यूपी पुलिस का दारोगा बताकर शादी का झांसा दिया और दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।



पीड़िता के मुताबिक, झांसी की रहने वाली यह छात्रा दो साल पहले फतेहपुर के अमोली गांव के उदयभान नामक युवक से मिली थी। उदयभान ने खुद को यूपी पुलिस का दारोगा बताया और चित्रकूट में तैनात होने का दावा किया। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और फिर युवक ने शादी का झांसा देकर उसे चित्रकूट बुलाया। यहां लिव-इन में रहते हुए उसने छात्रा का शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने बताया कि दोनों के परिवार भी इस रिश्ते से वाकिफ थे।

पत्नी ने फोन उठाया तो पता चला...
कुछ दिनों पहले जब छात्रा ने उदयभान पर शादी का दबाव डाला, तो उसने एक सप्ताह का समय मांगा। लेकिन, जब सप्ताह पूरा हुआ तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। परेशान होकर जब पीड़िता ने उदयभान के घर के दूसरे नंबर पर फोन किया, तो उसकी पत्नी ने फोन उठाया और बताया कि उदयभान पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं।

क्या बोले एसपी अरुण कुमार
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा, "जिस दरोगा पर आरोप लगाया जा रहा है, उस नाम का कोई दारोगा चित्रकूट में तैनात नहीं है। पीड़िता ने जो बैच नंबर दिया है, उसकी भी जांच की जा रही है। सभी बिंदुओं पर जांच के बाद साक्ष्य मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।" पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, और पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया है।

Also Read

नवरात्र पर शुरू हो रही ई-रिक्शा QR कोड सेवा, नाबालिग चालकों पर लगेगी रोक

3 Oct 2024 05:04 PM

बांदा यात्री सुरक्षा के लिए बांदा पुलिस अलर्ट : नवरात्र पर शुरू हो रही ई-रिक्शा QR कोड सेवा, नाबालिग चालकों पर लगेगी रोक

बांदा जिले में महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिला अपराधों में रोकथाम करना और अपराधियों की पहचान को आसान बनाना है... और पढ़ें