हमीरपुर में एके-47 गैंग : गिरोह के सदस्यों ने घर में घुसकर की छेड़खानी, बाहर खड़ी कार तोड़ी...

गिरोह के सदस्यों ने घर में घुसकर की छेड़खानी, बाहर खड़ी कार तोड़ी...
UPT | घर के बाहर खड़ी क्षतिग्रस्त गाड़ी।

May 22, 2024 12:25

यूपी के हमीरपुर जिले में बीती रात एके-47 गैंग के एक दर्जन सदस्यों ने साथियों के साथ मिलकर वार्ड 16 के एक आवास में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता कर गाली गलौंज और छेडख़ानी की। इतना ही नहीं, घर के बाहर...

May 22, 2024 12:25

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले में बीती रात एके-47 गैंग के एक दर्जन सदस्यों ने साथियों के साथ मिलकर वार्ड 16 के एक आवास में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता कर गाली गलौंज और छेडख़ानी की। इतना ही नहीं, घर के बाहर खड़ी कार मे तोड़फोड़ करके जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मामले की जांच कर रही पुलिस
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के वार्ड संख्या 16 के निवासी इन्द्रजीत सिंह ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि वह 20 मई को पत्नी को साथ लेकर मतदान करने पैतृक गांव बड़ा कछार गया था। देर होने पर वहीं रुक गया था। रात में एके-47 गैंग का सदस्य मयंक सिंह अपने एक दर्जन साथियों के साथ मेरे आवास में जा घुसा। घर में पुत्री और बहू अकेली थीं। इन्होंने पुत्री एवं बहू के साथ अभद्रता करते हुये छेड़खानी की और घर के बाहर खड़ी कार में जमकर तोड़फोड़ की। बदमाश पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर घटना स्थल का जायजा लिया और कार्रवाई का भरोसा दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

Also Read

जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

5 Oct 2024 05:58 PM

हमीरपुर हमीरपुर डीएम ने दिया आदेश : जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जहां पर भी सत्यापन करने में प्रधान सचिव आदि के फर्जी हस्ताक्षर कर सत्यापन रिपोर्ट लगाई गई है या गलत सत्यापन रिपोर्ट दी गई है इनकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएं और पढ़ें