हमीरपुर न्यूज : फाल्ट ठीक करने गए संविदा लाइनमैन को लगा करंट, उपचार के दौरान मौत

फाल्ट ठीक करने गए संविदा लाइनमैन को लगा करंट, उपचार के दौरान मौत
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jun 02, 2024 00:13

हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के कुशौलीपुरवा गांव निवासी विद्युत लाइन मैन दोपहर में फॉल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट मे आ गया। इसके कारण वह...

Jun 02, 2024 00:13

Hamirpur News : हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के कुशौलीपुरवा गांव निवासी विद्युत लाइन मैन दोपहर में फॉल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट मे आ गया। इसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मचारियो ने उसे इलाज के लिए सीएचसी मे भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में शोक व्याप्त है।

अकेला गया था लाइन के फाल्ट को ठीक करने
जानकारी के अनुसार, कुरारा क्षेत्र के कुशौलीपुरवा गांव निवासी 26 वर्षीय योगेंद्र उर्फ रिंकू  धुरिया कुरारा की मंडी समिति के पास आवास बनाकर रहता था। वह संविदा के पद पर विद्युत सब स्टेशन कुरारा में लाइनमैन था। बताया गया है कि शनिवार दोपहर वह कस्बे के बड़े देव बाबा मोहाल में भौली पंप कैनाल के लिए जा रही विद्युत लाइन में आए फॉल्ट  को अकेले ठीक करने गया था। इसके लिए विद्युत पावर हाउस से शट डाउन दिया गया था। इसके बाद उसने काम खत्म करने के बाद लाइन मैन ने शट डाउन वापस कर दिया था। फिर से उसी लाइन में कुछ काम के लिए चढ़ गया। तभी वह करेंट की चपेट मे आकर गड्डे में गिर गया। घंटो वही पर गंभीर हालत में पड़े रहने से उसकी हालत बिगड़ गई।

जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
मोबाइल फोन न उठने से साथी कर्मचारियों ने उसकी खोजबीन की तब उसको गंभीर हालत में लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां से जिला अस्पताल रिफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। इस संबंध में अवर अभियंता अभिषेक साहू ने बताया कि लाइनमैन ने शट डाउन वापस कर दिया था, मशीन ऑपरेटर ने उसकी रिकार्डिंग भी सुनाई है। इसके बाद कैसे घटना हुई इसकी जानकारी की जा रही है।

Also Read

जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

5 Oct 2024 05:58 PM

हमीरपुर हमीरपुर डीएम ने दिया आदेश : जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जहां पर भी सत्यापन करने में प्रधान सचिव आदि के फर्जी हस्ताक्षर कर सत्यापन रिपोर्ट लगाई गई है या गलत सत्यापन रिपोर्ट दी गई है इनकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएं और पढ़ें