Hamirpur News : प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों पर हुई चर्चा

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों पर हुई चर्चा
UPT | प्रभारी मंत्री मनोहर लाल व राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद

Sep 11, 2024 01:19

शासन के प्राथमिकता बिंदु , कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जनपद के प्रभारी मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उप्र मनोहर लाल की अध्यक्षता में...

Sep 11, 2024 01:19

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले में शासन के प्राथमिकता बिंदु ,कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जनपद के प्रभारी मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उप्र मनोहर लाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।

 

किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का जमीनी स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण हो, इस पर मुख्यमंत्री जी का विशेष ध्यान है अतः जन समस्याओं का प्रभावी ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे तथा विकास कार्य गांव गांव तक पहुंचे। इसके लिए प्रभावी ढंग से कार्य किए जाएं। तहसील, ब्लाक,थाने स्तर पर ही समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जो दायित्व दिए गए हैं उनका पूरी ऊर्जा के साथ एवं जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। सभी अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुसार अपने विभागीय कार्यों को सम्पादित किया जाए। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु कार्य किया जाए।
 
विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए
विकास कार्यों के विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा अभियान चलाकर श्रमिकों का पंजीकरण कराया जाए। अभियान चलाकर अवशेष लोगों व पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं तथा उन्हें एक्टिवेट कराया जाए। पशु आश्रय स्थलों में चारा, पानी, भूसा की उपलब्धता रहे। नगरीय निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक माह समय से राशन आदि वितरित किया जाए। जल जीवन मिशन की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत संपादित होने वाले सभी कार्य समयबद्ध ढंग से किए जाएं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार निर्धारित अवधि तक विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

 लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश
इस मौके पर मंत्री ने विभिन्न बिंदुओं यथा स्वास्थ सुविधाओं, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अन्ना गोवंश संरक्षण, मिशन कायाकल्प, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पोषाहार वितरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, छात्रवृत्ति वितरण, पेंशन योजना, रोजगार मेला श्रमिकों का पंजीयन, मनरेगा, चिकित्सालय में दवा की उपलब्धता, टीकाकरण, सड़कों का निर्माण, ग्रामीण सचिवालय, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय, ऑपरेशन कायाकल्प पर्यटन संवर्धन आदि बिंदुओं पर समीक्षा कर संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निष्ठा से काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने तथा कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश संबधित को दिए।

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान सांसद राज्य सभा सदस्य बाबू राम निषाद, विधायक राठ मनीषा अनुरागी, अध्यक्ष नगर पालिका हमीरपुर कुलदीप निषाद, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार, सहित अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

तटवर्ती दर्जनों गांवों में सैकड़ों बीघे की फसलें हुई बर्बाद, किसान परेशान

18 Sep 2024 07:13 PM

हमीरपुर Hamirpur News : तटवर्ती दर्जनों गांवों में सैकड़ों बीघे की फसलें हुई बर्बाद, किसान परेशान

हमीरपुर जिले में बाढ़ और बारिश ने इस बार किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। लगातार भारी बारिश और यमुना, बेतवा नदियों के उफनाने... और पढ़ें