Hamirpur News : आंखों की रोशनी सही कराने के लिए परिवार पैसों की व्यवस्था में जुटा

आंखों की रोशनी सही कराने के लिए परिवार पैसों की व्यवस्था में जुटा
UPT | घर पर लेटी रोशनी

Apr 15, 2024 19:20

यूपी के हमीरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही से विदोखर की रोशनी की आंखों में रोशनी पर संकट मंडरा रहा है गरीबी के चलते इलाज कराना मुश्किल भरा है सदर अस्पताल से रेफर …

Apr 15, 2024 19:20

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही से विदोखर की रोशनी की आंखों में रोशनी पर संकट मंडरा रहा है गरीबी के चलते इलाज कराना मुश्किल भरा है सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद परिजनों ने आर्थिक तंगी के चलते घर पर लाकर भगवान भरोसे लिटा दिया है युवती को चित्रकूट ले जाने की तैयारी में है l
 
आंखों में जलन होने पर दिखाया था
10 अप्रैल को हमीरपुर जिले के विदोखर मेंदनी गांव निवासी रोशनी कुशवाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आंखों में जलन होने पर दिखाने गई थी डॉ राहुल खरीदने दवा लिखी थी फार्मासिस्ट अरविंद ने युवती को आई ड्रॉप की जगह इयर ड्रॉप थमा दिया था युवती ने जैसे ही दवा आंखों में डाली वैसे ही उसकी हालत बिगड़ गई और आंखों के साथ चेहरे गले में सूजन आ गई अगले दिन परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए इसके बाद सदर अस्पताल ले गए l मामला सुर्खियों में आया तो डिप्टी सीएमओ डॉक्टर पुष्पेंद्र ने गांव जाकर परिजनों के बयान दर्ज कराए और पीएचसी में अभिलेखों का निरीक्षण किया l
 
धनाभाव के कारण रोशनी को परिजन सदर अस्पताल से घर ले आए
धनाभाव के कारण रोशनी को परिजन सदर अस्पताल से लौटा कर घर ले आए युवती की हालत अभी भी गंभीर है भाई अजय कुशवाहा ने बताया कि मजदूरी से परिवार का भरण पोषण होता है चित्रकूट जैसे बड़े अस्पताल में तुरंत इलाज करना संभव नहीं है धन की व्यवस्था कर रहे हैं जैसे ही व्यवस्था हो जाएगी उसको ले जाकर चित्रकूट में दिखाया जाएगा l

Also Read

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

3 Jul 2024 09:52 PM

चित्रकूट Chitrakoot News : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

राजापुर थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिससे दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से... और पढ़ें