'वोट दिया, अब शादी करा दो' : पेट्रोल पंप कर्मचारी की विधायक से अजीबोगरीब मांग, जानें क्या बोले ब्रजभूषण राजपूत

पेट्रोल पंप कर्मचारी की विधायक से अजीबोगरीब मांग, जानें क्या बोले ब्रजभूषण राजपूत
UPT | पेट्रोल पंप कर्मचारी की विधायक से अजीबोगरीब मांग

Oct 16, 2024 18:26

यूपी के महोबा में अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जिले की चरखारी सीट से विधायक ब्रजभूषण राजपूत एक पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पहुंचे। वहां एक कर्मचारी ने उनसे एक अनोखी मांग की...

Oct 16, 2024 18:26

Mahoba News : यूपी के महोबा में अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जिले की चरखारी सीट से विधायक ब्रजभूषण राजपूत एक पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पहुंचे। वहां एक कर्मचारी ने उनसे एक अनोखी मांग की, यह कहते हुए कि वह उनका वोटर है और अब विधायक को उसकी शादी करानी चाहिए।  विधायक इस मांग से थोड़े हैरान हुए। आइये जानते हैं क्या बोले विधायक ब्रजभूषण राजपूत।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने किसानों को दी राहत : 6 फसलों के लिए बढ़ाया MSP, सरसों में सबसे अधिक 300 रुपये तक की बढ़ोतरी

विधायक ने कर्मचारी को दिया आश्वासन

विधायक ने कर्मचारी से उसकी नौकरी और परिवार के बारे में बातचीत की। अंत में, उन्होंने आश्वासन दिया कि वह उसके लिए लड़की की तलाश करेंगे और उसकी शादी कराने की पूरी कोशिश करेंगे। विधायक और पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच हुई यह बातचीत अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, हालांकि 'उत्तर प्रदेश टाइम्स' इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।



पढ़िए दोनों के बीच की बातचीत...
डेढ़ मिनट के वीडियो में पंप कर्मचारी विधायक से यह कहते हैं कि उन्होंने सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी से शादी कराने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके अलावा, उन्होंने अन्य कई लोगों से भी मदद मांगी, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। 44 वर्षीय युवक ने विधायक को बताया कि उसने वोट दिया है, इसलिए वह उसकी शादी की व्यवस्था करें। विधायक ने युवक की उत्सुकता को देखते हुए उसके वेतन के बारे में जानकारी ली और कहा कि लड़की वालों को यह बताना पड़ेगा। विधायक ने पूछा कि क्या युवक किसी भी जाति की बेटी चाहता है या किसी विशेष समाज की। इस पर विधायक ने समानता का पाठ पढ़ाया और युवक की शादी के लिए महादेव से प्रार्थना करने की बात भी कही।

यह भी पढ़ें- UP Assembly By Eection : मिल्कीपुर को लेकर अपनी याचिका वापस लेने हाईकोर्ट पहुंचे गोरखनाथ बाबा, अखिलेश यादव ने किया तंज

Also Read

सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति

16 Oct 2024 07:34 PM

चित्रकूट महर्षि वाल्मीकि जयंती पर भव्य समारोह की योजना तैयार की : सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर 17 अक्टूबर को चित्रकूट के प्रसिद्ध वाल्मीकि आश्रम लाला लपुर में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। और पढ़ें