Chitrakoot News : संपूर्ण समाधान दिवस में मिली 249 शिकायतों में से 35 का निस्तारण, डीएम ने दिए ये निर्देश

संपूर्ण समाधान दिवस में मिली 249 शिकायतों में से 35 का निस्तारण, डीएम ने दिए ये निर्देश
UPT | संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें और समस्याएं सुनते डीएम और एसपी।

Jul 23, 2024 01:35

चित्रकूट के डीएम शिव शरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन तहसील सभागार राजापुर में किया गया। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त...

Jul 23, 2024 01:35

Chitrakoot News : चित्रकूट के डीएम शिव शरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन तहसील सभागार राजापुर में किया गया। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण किया और निस्तारण रिपोर्ट को देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है, उससे समस्याग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराया जाए, ताकि वह व्यक्ति अपनी समस्या के निस्तारण से संतुष्ट हो सके। 

डीएम ने दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों/ प्रार्थना पत्रों के बाबत डीएम ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा के अंदर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस राजापुर में कुल 249 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 35 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने चक रोड अतिक्रमण तथा भूमि संबंधी मामलों पर उप जिलाधिकारी राजापुर से कहा कि राजस्व, चकबंदी एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर चकरोड की भूमि, अतिक्रमण एवं भूमि संबंधी मामलों को प्राथमिकता पर कब्जा मुक्त कराया जाये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को शासन की मंशा के अनुरूप निस्तारण कराया जाए।

ये अफसर भी मौजूद रहे
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, बंदोबस्त अधिकारी मनोहर लाल धर्मान, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीके सत्संगी सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read

घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

23 Nov 2024 03:14 PM

चित्रकूट Chitrakoot News : घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय का पुरवा गांव में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां, एक महिला ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या कर ली... और पढ़ें