चोरी के दो आरोपी पकड़े : तीन वारदातों का खुलासा, लाइसेंसी डबल बैरल गन, पांच कारतूस, आभूषण और नकदी बरामद

तीन वारदातों का खुलासा, लाइसेंसी डबल बैरल गन, पांच कारतूस, आभूषण और नकदी बरामद
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Dec 16, 2024 19:08

चित्रकूट पुलिस ने एसओजी और कोतवाली कर्वी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लाइसेंसी डबल बैरल गन, पांच कारतूस, 1.5 लाख के आभूषण और नकदी बरामद हुई।

Dec 16, 2024 19:08

Chitrakoot News: चित्रकूट जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाते हुए पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में एसओजी और कोतवाली कर्वी पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने दो चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाइसेंसी डबल बैरल गन, पांच जिंदा कारतूस, लगभग 1.5 लाख रुपये के आभूषण और नकदी बरामद की है।   
 
पकड़े गए आरोपी 
दीपक गुरु पुत्र रामफल, निवासी कछार पूरवा, मजरा कोल गदहिया, कोतवाली कर्वी, चित्रकूट, भानू प्रताप उर्फ लल्ला मिश्रा पुत्र राम कृपाल मिश्रा, निवासी सूफा, थाना चरखारी, महोबा। इनके पास से लाइसेंसी डबल बैरल गन, 5 जिंदा कारतूस (12 बोर),  चांदी और पीतल के आभूषण, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, पायल, मंगलसूत्र, ओम लॉकेट, चूड़ियां, बिछिया, 1000 रुपये आदि बरामद किए हैं।  
 
आपराधिक इतिहास
दीपक गुरु और भानू प्रताप पर कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, गैंगस्टर एक्ट और अन्य अपराध शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने चार माह पहले फौजियों के घर में चोरी और अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की।  
 
चोरी की घटनाओं का खुलासा 
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अगस्त महीने में दो घरों में ताले तोड़कर बंदूक, नकदी और आभूषण चुराए थे। इसके अलावा, दो महीने पहले कर्वी माफी में एक अन्य घर से आभूषण और नकदी चुराई थी। चोरी का सामान आपस में बांटने और कुछ आभूषण बेचने की बात भी उन्होंने स्वीकार की। आरोपियों को बन्धोईन बन्धे के पुलिया के पास एक चबूतरे से 16 दिसंबर 2024 को सुबह 6:05 बजे गिरफ्तार किया गया।  एसओजी टीम निरीक्षक एमपी त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी नीतेश समाधिया, आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा, रोशन सिंह, पवन राजपूत कोतवाली कर्वी पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह, निरीक्षक अपराध लाखन सिंह, उपनिरीक्षक अंशुल कुमार, आरक्षी बहोरन, विनीत पांडेय, चालक कुलदीप द्विवेदी। 

ये भी पढ़े : जीजा-साली की खींचतान से सियासी भूचाल : मंत्री आशीष पटेल बोले- मेरे खिलाफ साजिश, विधायक पल्लवी बोलीं- सीएम से सवाल किए तो आप क्यों...

Also Read

चित्रकूट में हुआ हादसा, चार गंभीर रूप से घायल, मौके पर मची चीख-पुकार

17 Dec 2024 03:47 PM

चित्रकूट तेज रफ्तार पिकअप के पलटने से मजदूर की मौत : चित्रकूट में हुआ हादसा, चार गंभीर रूप से घायल, मौके पर मची चीख-पुकार

चित्रकूट में मऊ थाना क्षेत्र के पियरिया में तेज रफ्तार पिकअप पलटने से दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर नमामि गंगे परियोजना में काम कर रहे थे। और पढ़ें