चित्रकूट के सरधुव गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना में 35 वर्षीय मिथिलेश यादव की सर्पदंश के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई की...
चित्रकूट में सर्पदंश से युवक की मौत : गांव में शोक की लहर, जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता
Oct 11, 2024 01:09
Oct 11, 2024 01:09
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश से था खास लगाव : रतन टाटा ने कहा था- यूपी ने चुराया मेरा दिल, बचपन से बुलंदी तक ऐसा था सफर...
ऐसे हुई घटना
घटना के अनुसार, मिथिलेश बुधवार रात लगभग 9 बजे अपने घर में लगे बिजली के बोर्ड में चार्जर लगाने गए थे। अचानक, उन्हें सर्प ने डस लिया। परिजनों ने तुरंत मिथिलेश को 108 एंबुलेंस के जरिए सोनेपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना परिवार के लिए एक गहरी शोक की स्थिति पैदा कर गई है और सर्पदंश की घटनाओं से सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया, "मिथिलेश को सर्पदंश की सूचना मिली थी, लेकिन अस्पताल में उन्हें बचाया नहीं जा सका।" इस घटना ने गांव में शोक का माहौल पैदा कर दिया है और परिजनों की स्थिति बहुत खराब है। प्रशासन ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया हैऔर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस हादसे को लेकर चिंता व्यक्त की है और सर्पदंश से बचाव के उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया है।
Also Read
21 Dec 2024 03:32 PM
चित्रकूट में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने हाल ही में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत पर बड़ा बयान देते हुए जांच में पारदर्शिता की आवश्यकता जताई। और पढ़ें