जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में कल रविवार को आतंकी समूहों ने भारतीय तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला किया। इस हमले में अबतक कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग...
जम्मू आतंकी हमला : बलरामपुर के दो लोगों की मौत, तीर्थयात्रियों ने सुनाई आपबीती
Jun 10, 2024 14:04
Jun 10, 2024 14:04
स्थानीय लोगों की सहायता से चला रेस्क्यू ऑपरेशन
यूपी के बलरामपुर के रहने वाले घायल युवक संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि वे और उनके साथी शिवभक्त दर्शन के बाद अपने गाड़ी में सवार होकर कटरा की ओर जा रहे थे। जब उनकी बस नीचे उतर रही थी, तभी एक आतंकवादी बीच सड़क पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे बाद यह हमला हुआ। इस घटना में जब बस ड्राइवर को गोली लग गई और उसने खाई में गिर गई, तो समूह आतंकियों ने करीब 20 मिनट तक गोलीबारी का दौर जारी रखा। इस घटना के बाद पुलिस आई और स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
लोगों के घरों के बुझे दिए
शिवखोड़ी में आतंकी हमले की दहशत ने एक बार फिर लोगों के घरों के दिए बुझा दिया है। इस घटना में अब तक लगभग 30 से अधिक लोगों की जिंदगी को खतरा है। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कर उनका इलाज जारी है। इस हमले के बाद प्रशासन ने इलाके में त्वरित सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की।
नकाब से ढंककर आए थे आतंकी
वहीं एक तीर्थयात्री ने बताया कि हमले के समय 6-7 आतंकवादी चेहरे को नकाब से ढंके हुए थे। उन्होंने बस को सड़क पर घेरा और गोलियों की बरसात की। जब बस गिरी तो उन्होंने नीचे के यात्रियों की ओर गोलीबारी की जिससे की कोई बच न सके। इसके बाद हमने चुप्पी बनाए रखी। उन्होंने आगे बताया कि शाम छह बजे शिव खोड़ी से वैष्णो देवी के लिए बस लेने के 30 मिनट बाद यह घटना घटी।
ये भी पढ़े : जम्मू आतंकी हमला : खाई में गिरते ही जहां-तहां दिखने लगी लाशें, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे आपके होश
Also Read
22 Nov 2024 07:20 PM
बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें