मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने बलरामपुर दौरे के दूसरे दिन श्री मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर की गोशाला में गौ सेवा भी की।
सीएम योगी का दो दिवसीय बलरामपुर दौरा : मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना
Nov 21, 2024 15:58
Nov 21, 2024 15:58
बलरामपुर दौरे का दूसरा दिन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने बलरामपुर दौरे के दूसरे दिन श्री मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर की गोशाला में गौ सेवा भी की। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक गतिविधियों में भाग लिया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि मां पाटेश्वरी देवी की कृपा से प्रदेश में शांति और समृद्धि बनी रहे।
बुधवार शाम का कार्यक्रम
इससे पहले बुधवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर पहुंचे थे। उन्होंने तुलसीपुर स्थित श्री मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के विकास कार्यों की समीक्षा की और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी सहित अन्य साधु-संतों से मुलाकात की और उनके साथ धार्मिक चर्चा की।
ये भी पढ़ें : सांसद चंद्रशेखर ने आजम खान से की मुलाकात : सीएम योगी पर लगाया आरोप, कहा- लोकतंत्र की अस्मिता लूटी गई
मंदिर के विकास कार्य
मुख्यमंत्री ने मंदिर के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने मंदिर परिसर में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए और सभी कार्य समय पर पूरे किए जाने चाहिए।
गौ सेवा और धार्मिक गतिविधियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर की गोशाला में गौ सेवा की और गायों को चारा खिलाया। उन्होंने कहा कि गौ सेवा से मन को शांति मिलती है और यह एक पुण्य का कार्य है। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक गतिविधियों में भी भाग लिया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों का विकास और संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।