Gonda News : एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक लेखा प्रबंध को पकड़ा

एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक लेखा प्रबंध को पकड़ा
UPT | आरोपी गिरफ्तार

Aug 09, 2024 19:50

जिले में एंटी करप्शन देवीपाटन मंडल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 हजार की रिश्वत लेते सीएचसी तरबगंज में तैनात ब्लॉक लेखा प्रबंधक राम प्रकाश मौर्य को रंगे हाथों गिरफ्तार...

Aug 09, 2024 19:50

Gonda News : जिले में एंटी करप्शन देवीपाटन मंडल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 हजार की रिश्वत लेते सीएचसी तरबगंज में तैनात ब्लॉक लेखा प्रबंधक राम प्रकाश मौर्य को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज में तैनात HEO नरेंद्र प्रताप सिंह फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास टीम द्वारा की जा रही है। रिश्वतखोर ब्लॉक लेखा प्रबंधक राम प्रकाश मौर्य द्वारा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज में तैनात आशा कर्मियों की ड्यूटी लगाने के नाम पर लगातार रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसको लेकर के आशा सरोज सिंह ने एंटी करप्शन देवी पाटन मंडल की टीम को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की थी। 

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आज देर शाम 6 बजे रिश्वतखोर राम प्रकाश मौर्य द्वारा दिए गए समय पर आशा कर्मी के साथ एंटी करप्शन की भी टीम सामुदायिक स्वास्थ्य तरबगंज पहुंची। आशा कर्मी के पीछे एंटी करप्शन टीम के प्रभारी धनंजय सिंह टीम के साथ खड़े हुए थे। जैसे ही आशा कर्मी सरोज सिंह ने ड्यूटी लगाने के लिए ब्लॉक लेकर प्रबंधक राम प्रकाश मौर्य को 5 हजार की रिश्वत दी। रिश्वत लेते ही रंगे हाथों एंटी करप्शन की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी राम प्रकाश मौर्य को गिरफ्तार करके तरबगंज थाने लाया गया है। जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा करके आरोपी को गिरफ्तार कर गोरखपुर जेल भेज दिया गया है। वही इस रिश्वतखोरी में शामिल नरेंद्र प्रताप सिंह HEO सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज की गिरफ्तारी के लिए लगातार एंटी करप्शन की टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। इन दोनों रिश्वतखोरों द्वारा लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज में रिश्वतखोरी की जा रही थी।

अयोध्या का रहने वाला है आरोपी
वहीं पूरे मामले को लेकर के एंटी करप्शन देवी पाटन मंडल टीम के प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि आज टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 5 हजार की रिश्वत लेते ब्लॉक लेकर प्रबंधक राम प्रकाश मौर्या को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अयोध्या जिले का रहने वाला है और आशा कर्मियों के ड्यूटी लगवाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। वही इसका एक साथी भी है नरेंद्र प्रताप सिंह जो इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है। फिलहाल वह फरार चल रहा है। उसकी भी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Also Read

इलाज के दौरान महिला की मौत पर बवाल, 700 रुपये की मांग का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

16 Sep 2024 06:52 PM

गोंडा गोंडा मेडिकल कॉलेज में हंगामा : इलाज के दौरान महिला की मौत पर बवाल, 700 रुपये की मांग का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

गोंडा जिले का गोंडा मेडिकल कॉलेज एक बार फिर विवादों में आ गया है। यहां इलाज के दौरान एक 40 वर्षीय महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। और पढ़ें