Gonda News :  निर्माण कार्य में धीमी गति पर डीएम ने लगाई जमकर फटकार, कहा- जल्द से जल्द हो पंचायत भवनों का निर्माण

निर्माण कार्य में धीमी गति पर डीएम ने लगाई जमकर फटकार, कहा- जल्द से जल्द हो पंचायत भवनों का निर्माण
UPT | अधिकारियों के साथ बैठक करती डीएम गोंडा।

Nov 09, 2024 19:13

जिले में पंचायत भवन निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही को लेकर डीएम नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक...

Nov 09, 2024 19:13

Gonda News : गोंडा जिले में पंचायत भवन निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही को लेकर डीएम नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी और निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।



कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने कहा कि पंचायत भवन का निर्माण गांव की पहचान होता है और इसे हर हाल में समय पर पूरा किया जाना चाहिए। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि हर ग्राम पंचायत में जमीन उपलब्ध करके जल्द से जल्द पंचायत भवन का निर्माण शुरू किया जाए। जिन ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य चल रहा है वहां काम में तेजी लायी जाए। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अगर अगले एक सप्ताह के भीतर निर्माण की प्रगति में कोई सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : बंदर बन गया किडनैपर : मासूम बच्ची को लेकर भागा, हलक में अटकी परिवार की सांस, मगर तभी...

बैठक में डीएम ने निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त न करने का भी स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि पंचायत भवन निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री का इस्तेमाल हो। खासकर पीली ईंट का इस्तेमाल किसी भी हालत में न किया जाए क्योंकि यह भवन की स्थायित्व को प्रभावित करता है। डीएम ने चेतावनी दी कि अगर कहीं भी पीली ईंट का इस्तेमाल हुआ तो संबंधित ठेकेदार और ग्राम प्रधान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : गंगा स्नान मेले को लेकर यशवीर महाराज की चेतावनी : हिंदुओं की पूजा का सामान न बेचे विशेष समुदाय के दुकानदार

किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए
इसके अलावा जिलाधिकारी ने चारों तहसीलों के एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के लिए जमीन की कमी है। वहां राजस्व टीम के साथ मिलकर जमीन का आवंटन किया जाए। साथ ही जहां जमीन उपलब्ध है वहां निर्माण में कोई भी रुकावट हो, उसे तत्काल हल किया जाए। अगर किसी ने सरकारी भूमि पर कब्जा किया है और निर्माण कार्य को रोका है तो उसकी पैमाइश कर काम तुरंत शुरू कराया जाए। डीएम ने यह भी कहा कि पंचायत भवन निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सभी अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का पालन गंभीरता से करना चाहिए।

Also Read

बलरामपुर की पहचान अब गेंदा, केला, मसूर दाल और तिन्नी चावल... बनेंगे जिले के प्रमुख उत्पाद

22 Nov 2024 07:20 PM

बलरामपुर बदलता उत्तर प्रदेश : बलरामपुर की पहचान अब गेंदा, केला, मसूर दाल और तिन्नी चावल... बनेंगे जिले के प्रमुख उत्पाद

बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें