गोंडा जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिला पर्यावरणीय समिति और जिला गंगा समिति की बैठक में अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए...
Gonda News : डीएम ने गोंडा में पर्यावरण संरक्षण के लिए दिए सख्त निर्देश, अवैध खनन और जलकुंभी निस्तारण पर फोकस
Dec 20, 2024 00:49
Dec 20, 2024 00:49
कूड़े के समय पर निस्तारण का सख्त निर्देश
बैठक में डीएम ने नगरपालिका गोंडा को कूड़े के समय पर निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा, खनन अधिकारी को जिले के सभी ईंट भट्ठों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया ताकि अवैध ईंट भट्ठों को तुरंत बंद किया जा सके। उन्होंने जिले में अवैध खनन पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए और कहा कि कहीं भी अवैध रूप से मिट्टी का खनन नहीं होने पाए। 2024 में हुए वृक्षारोपण के कार्य की समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों से पौधों की शत प्रतिशत जीयो-टैगिंग सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो पौधे नष्ट हो गए हैं, उनके स्थान पर नए पौधे लगाए जाएं ताकि पर्यावरण को पुनः संजीवनी मिल सके। इसके अलावा, जिले में वेटलैंड्स को अतिक्रमण और जलकुंभी से मुक्त करने के निर्देश दिए गए, साथ ही मृत वेटलैंड्स को पुनर्जीवित करने का भी आदेश दिया गया। डीएम ने विशेष रूप से जलकुंभी निस्तारण के लिए मत्स्य विभाग, कृषि विभाग और एनआरएलएम विभाग के संयुक्त प्रयासों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण में तेजी : पहला और दूसरा तल लगभग पूरा, तुलसी दास मंदिर का भी काम शुरू
जिले का पर्यावरण स्वस्थ और सुरक्षित रहे
बैठक में सभी विभागों को अपने-अपने लक्ष्यों के अनुरूप शतप्रतिशत जीयो-टैगिंग करने का आदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पर्यावरणीय समस्याओं को समाधान करने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर काम करना होगा, ताकि जिले का पर्यावरण स्वस्थ और सुरक्षित रहे।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में स्वच्छता पर विशेष ध्यान : 24 घंटे अलर्ट पर रहेगी वेक्टर कंट्रोल यूनिट, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल
Also Read
20 Dec 2024 09:37 PM
गोंडा जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार देर शाम गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने... और पढ़ें