गोंडा जिला प्रशासन द्वारा भी प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किया गया है। गोंडा पीएसी गेट के सामने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग....
Gonda News : महाकुंभ में 109 रोडवेज बसों के जाने के लिए बनाया गया अस्थाई प्राइवेट बस स्टैंड, डीएम ने किया निरीक्षण
Jan 11, 2025 21:23
Jan 11, 2025 21:23
यही से श्रद्धालु बसों में बैठकर के प्रयागराज तक की यात्रा कर पाएंगे। 109 रोडवेज बसों का संचालन गोंडा रोडवेज विभाग द्वारा प्रयागराज महाकुंभ के लिए किया जा रहा है। जिससे यात्री प्रयागराज में जाकर के महाकुंभ में दर्शन कर सकेंगे और किसी भी प्रकार की दिक्कत आने-जाने में श्रद्धालुओं को नहीं होगी। अस्थाई प्राइवेट बस स्टैंड पर मोबाइल टॉयलेट, पानी पीने की व्यवस्था है, यात्रियों के प्रतीक्षालय की भी व्यवस्था बनाई की गई है।
ये भी पढ़ें : अयोध्या मेले के लिए विशेष बस सेवा : मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेले के दौरान 15 बसें चलाएगा परिवहन निगम
एक पोस्ट भी लगाया गया
गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी शैलेंद्र तिवारी के साथ अस्थाई प्राइवेट बस स्टैंड का निरीक्षण किया है। सभी तैयारियां बसों के खड़े करने को लेकर और जाने को लेकर के पूरे करने के निर्देश दिए हैं। सभी तैयारियां पूरी भी कर ली गई है। अस्थाई बस प्राइवेट स्टैंड के पास जिला प्रशासन द्वारा एक पोस्ट भी लगाया गया है। जिसमें लिखा गया है कि महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए निर्मित अस्थाई प्राइवेट बस अड्डे पर सभी श्रद्धालुओं का स्वागत है। साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत एक पोस्टर लगा करके यातायात नियमों के बारे में भी बस संचालकों के साथ आम लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास किया गया है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में डाक विभाग की विशेष पहल : मेले में खुलेंगे 5 अस्थायी डाकघर, आधार संशोधन से लेकर कैश तक की मिलेगी सुविधा
यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय की भी व्यवस्था
वही गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि अगर हम गोंडा जिले की बात करें तो जहां हम लोग आज खड़े हैं हम लोगों ने इस जगह पर अस्थाई प्राइवेट बस स्टैंड बनाया है। गोंडा नगर पालिका और परिवहन विभाग की सहयोग से यहां पर एक मोबाइल टॉयलेट पानी पीने की व्यवस्था, यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय की भी व्यवस्था की गई है। यह शहर से बाहर निकलता हुआ खुला एरिया है यहीं से कुंभ में जाने के लिए सभी बसें निकलेंगी। गोंडा रोडवेज विभाग को कुल 109 बसें प्रयागराज महाकुंभ में चलाई जाने के लिए प्राप्त हुई है। इन्हीं बसों के माध्यम से बैठकर के श्रद्धालु प्रयागराज जाएंगे और वहां कुंभ में स्नान करके दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। इसके अलावा गोंडा का एक प्रसिद्ध पसजा मेला भी चल रहा है इसके लिए भी यह जो अस्थाई प्राइवेट बस अड्डा है यहीं से बसों का संचालन किया जाएगा।
Also Read
13 Jan 2025 12:18 AM
पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आजाद समाज पार्टी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण के महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। और पढ़ें