सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता पर धोखाधड़ी का आरोप : जमीन के नाम पर ठगे 26 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जमीन के नाम पर ठगे 26 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
UPT | सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमाई

Oct 15, 2024 17:32

गोंडा के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में सकरौर पश्चिमी गांव के निवासी जुबेर अहमद ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमाई ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जमीन देने के नाम पर 26 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया...

Oct 15, 2024 17:32

Gonda News : गोंडा के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में सकरौर पश्चिमी गांव के निवासी जुबेर अहमद ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमाई ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जमीन देने के नाम पर 26 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया। जब जुबेर ने पैसे मांगे, तो अमीक ने उन्हें धक्का देकर घर से निकाल दिया जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में जुबेर के शिकायत पत्र पर करनैलगंज कोतवाली में अमीक जमाई, मुकीद खान और इफ्तखार अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अमीक जमाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह जमीन के नाम पर पैसे लेते नजर आ रहे हैं। जुबेर ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है और सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी की 9 सीटों पर होगा उपचुनाव : इलेक्शन कमीशन ने घोषित की तारीख, जानिए कब है वोटिंग और किस दिन काउंटिंग

सस्ते दाम पर जमीन खरीदने का झांसा दिया
जानकारी के मुताबिक सकरौर पश्चिमी के निवासी जुबेर अहमद ने 2022 में निंदूरा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, मुकीद खान और इफ्तखार अंसारी से जमीन दिलाने के लिए सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमाई से मुलाकात की थी। उन्हें बाराबंकी में सस्ते दाम पर जमीन खरीदने का झांसा दिया गया। जुबेर ने बाराबंकी जाकर अमीक को मौके पर ही 3.30 लाख रुपये नगद दिए। कुछ दिनों बाद, उन्होंने अपने दामाद के मोबाइल से अमीक के खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए। ट्रांसफर के बाद अमीक ने जुबेर को व्हाट्सएप पर 5 लाख रुपये की पूरी राशि की बात कही। कुछ समय बाद अमीक जुबेर के घर पहुंचे, जहां जुबेर ने उन्हें 10 लाख रुपये नगद दिए, जिसका वीडियो भी जुबेर ने बनाया और इसे मीडिया में वायरल किया। वीडियो में अमीक थैले में पैसे लेते हुए और मुकीद खान व इफ्तखार अंसारी पैसे गिनते हुए दिख रहे हैं। अमीक ने कहा कि जमीन दो महीने बाद दी जाएगी। 



जान से मारने की दी धमकी
इसके बाद, जुबेर ने दो चेकों के माध्यम से 10 लाख रुपये और दिए। मुकीद खान ने बाद में जुबेर के घर जाकर बाकी के 11 लाख रुपये भी ले लिए और अगले दिन जमीन का बैनामा कराने का वादा किया। जब जुबेर बाराबंकी पहुंचकर जमीन देखने गए, तो वहां अन्य लोग जमीन बेचते हुए मिले। जब उन्होंने अमीक से पैसे वापस मांगे, तो अमीक ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया।

यह भी पढ़ें- बहराइच हिंसा : सीएम योगी ने मृतक के परिवार से की मुलाकात, माता-पिता की छलकीं आंखें, दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, राधेश्याम राय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी सकरौरा निवासी जुबेर अहमद ने प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बाराबंकी में जमीन दिखाकर तीन व्यक्तियों मुकीद खान, इफ्तखार अंसारी और अमीक जमाई खान ने उनसे 26 लाख रुपये लिए। हालांकि, पीड़ित को न तो जमीन दी गई और न ही उनके पैसे वापस किए जा रहे हैं। इस शिकायत पर जांच की गई, जिसके आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ करनैलगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे की विवेचना चल रही है और पुलिस साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। मामला धारा 420, 406 और 506 के तहत दर्ज किया गया है।

Also Read

महिला ने कोर्ट में दिया था प्रार्थना पत्र, न्यायालय में जमा होगी जांच रिपोर्ट

15 Oct 2024 05:57 PM

गोंडा BJP ब्लॉक प्रमुख समेत दो पर मुकदमा दर्ज : महिला ने कोर्ट में दिया था प्रार्थना पत्र, न्यायालय में जमा होगी जांच रिपोर्ट

गोंडा जिले की देहात कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर भाजपा ब्लॉक प्रमुख प्रियंका गौतम और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार उर्फ बिट्टू सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है... और पढ़ें