गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज मोहल्ले में किशन सैनी के साथ बुधवार देर शाम तीन दबंगों का मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित किशन सैनी अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित चाय की दुकान से चाय लेकर लौट रहा था...
सरेआम दबंगों ने की मारपीट : चाय की दुकान से लौटते समय युवक पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोटें
Sep 12, 2024 18:28
Sep 12, 2024 18:28
तीन आरोपियों ने मिलकर की पिटाई
आपसी विवाद के चलते तीन आरोपियों ने मिलकर किशन सैनी की जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में किशन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज गोंडा के जिला अस्पताल में चल रहा है। मारपीट के बाद आरोपियों ने रात 11 बजे किशन को फोन करके गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। चाय लेकर लौट रहे किशन की पिटाई की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो में तीन लोगों को किशन सैनी की मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद गोंडा की नगर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित किशन सैनी ने शुभम, लल्लू, और मुन्नीबाई के खिलाफ महाराजगंज पुलिस चौकी में तहरीर दी है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का बयान
महाराजगंज चौकी इंचार्ज दिनेश राय ने जानकारी दी है कि मारपीट की घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित किशन सैनी ने महाराजगंज चौकी में तहरीर दी है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उचित कार्रवाई के लिए पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहन जांच कर रही है।
Also Read
15 Jan 2025 02:30 PM
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हाल ही में कहा कि उन्हें जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया था, लेकिन अब अयोध्या के संतों ने उन्हें 'अभूतपूर्व सांसद' का नया नाम दिया है। उन्होंने कहा कि इससे जनता में उत्साह बढ़ेगा और उनकी उपस्थिति बनी रहेगी। और पढ़ें