2 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक का ग्रेन ईएनए चोरी : गोंडा में आबकारी आयुक्त ने डिस्टलरी प्लांट का लाइसेंस निलंबित किया  

गोंडा में आबकारी आयुक्त ने डिस्टलरी प्लांट का लाइसेंस निलंबित किया   
UPT | निलंबन के बाद सील किया गया डिस्टलरी प्लांट।

Dec 07, 2024 19:52

गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित स्टार लाइट बुकेम लिमिटेड डिस्टलरी प्लांट से 27,610 लीटर ग्रेन ईएनए चोरी होने के मामले में आबकारी आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। एफआईआर के बाद प्लांट का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया और डिस्टलरी को जांच के लिए सील कर दिया गया है।

Dec 07, 2024 19:52

Gonda News : गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित स्टार लाइट बुकेम लिमिटेड डिस्टलरी प्लांट से 27,610 लीटर ग्रेन ईएनए की चोरी का मामला सामने आया है। इस चोरी की घटना के बाद आबकारी आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डिस्टलरी प्लांट का लाइसेंस निलंबित कर दिया और उसे जांच के लिए सील कर दिया। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस और एसओजी टीम ने डिस्टलरी के मालिक, संचालक और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अधिकांश आरोपी फरार हैं और उनके मोबाइल फोन बंद हैं।



संख्या 13 से कथित तौर पर ग्रेन ईएनए बहने की सूचना मिली थी 
यह घटना 10 अक्टूबर को सामने आई, जब नवाबगंज के टैंक संख्या 13 से कथित तौर पर ग्रेन ईएनए बहने की सूचना मिली थी। गहराई की माप करने पर केवल 1 सेंटीमीटर गहराई पाई गई, जबकि अभिलेख के अनुसार, टैंक में कुल 27,610 लीटर ईएनए था। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 72 लाख 86 हजार रुपये बताई जा रही है। इस चोरी में डिस्टलरी के संचालक जगदीश अग्रवाल, प्रबंधक रचित मेहरोत्रा, केमिस्ट चंद्र प्रकाश, बॉटलिंग मैनेजर अमित ठाकुर, सुपरवाइजर अंकित अग्रवाल समेत कई अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गोंडा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह और एसओजी प्रभारी शादाब आलम की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर चुकी है, लेकिन अब तक कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है। गोंडा जिले के आबकारी अधिकारी प्रग्लभ लवानिया ने बताया कि लाइसेंस निलंबन और डिस्टलरी को सील करने की कार्रवाई आबकारी आयुक्त के आदेश पर की गई है। पुलिस जांच में हर संभव सहयोग किया जा रहा है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़े : संभल हिंसा में पुलिस की तारीफ करना महिला को पड़ा भारी : पति ने काफिर बोलकर दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

Also Read

इटियाथोक थाने का किया औचक निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

12 Dec 2024 05:29 PM

गोंडा एक्शन मोड में डीआईजी अमित पाठक : इटियाथोक थाने का किया औचक निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

गोंडा जिले के देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक चार्ज संभालने के बाद लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को... और पढ़ें