महाकुंभ 2025 : गोरखपुर से प्रयागराज के लिए 2,100 स्पेशल बसें तैयार, श्रद्धालुओं की यात्रा होगी सुगम

गोरखपुर से प्रयागराज के लिए 2,100 स्पेशल बसें तैयार, श्रद्धालुओं की यात्रा होगी सुगम
UPT | यूपी रोडवेज की महाकुंभ के लिए तैयारी

Nov 26, 2024 16:46

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) ने महाकुंभ मेला के लिए कुल 2,100 विशेष बसों का संचालन करने की योजना बनाई है। इन बसों में से 390 बसें विशेष रूप से गोरखपुर क्षेत्र के विभिन्न डिपो से चलाई जाएंगी।

Nov 26, 2024 16:46

Short Highlights
  • शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा कराने की व्यापक तैयारी।
  • अकेले गोरखपुर परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो से चलाई जाएंगी 390 बसें।
  • परिक्षेत्र के 38 स्थानों से गुजरेंगी रोडवेज की महाकुंभ स्पेशल बसें।
  • परिक्षेत्र के सभी डिपो को अभी से किया गया अलर्ट।
Gorakhpur News : पावन नगरी प्रयागराज के श्रद्धालुओं को महाकुंभ के दौरान सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार तत्पर है। प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) की 2100 महाकुंभ स्पेशल बसें पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर क्षेत्र से होकर गुजरेंगी। ये बसें गोरखपुर क्षेत्र के 38 स्थानों से होकर प्रयागराज महाकुंभ मेले में आएंगी और जाएंगी। महाकुंभ के लिए गुजरने वाली बसों में से 390 महाकुंभ स्पेशल बसें गोरखपुर क्षेत्र के विभिन्न डिपो से चलाई जाएंगी। इसको लेकर क्षेत्र के सभी बस डिपो को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है।

गोरखपुर क्षेत्र से चलेंगी 2100 बसें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यूपी रोडवेज प्रयागराज महाकुंभ 2025 में प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को सुलभ, सस्ती और आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियों में जुटा है। चूंकि प्रयागराज महाकुंभ में पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़क मार्ग से आते हैं, इसलिए इस क्षेत्र के हर कस्बे को महाकुंभ क्षेत्र से जोड़ने वाली बसें चलाने की व्यापक योजना बनाई गई है। इसके लिए यूपी रोडवेज के गोरखपुर परिक्षेत्र के जरिए 2100 बसों के संचालन का खाका तैयार किया गया है। इस परिक्षेत्र में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों के बस डिपो शामिल हैं।

गोरखपुर परिक्षेत्र में 38 मेला बिंदु तय
यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (गोरखपुर परिक्षेत्र) लव कुमार सिंह बताते हैं कि प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र में 38 मेला बिंदु तय किए गए हैं। इन मेला बिंदुओं से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संभावित संख्या का आकलन कर बसों का आवंटन किया गया है। मेला बिंदु बड़हलगंज से 140, गगहा से 30, गोरखपुर से 190, नौसढ़ से 20, हाटा से 20, कौड़ीराम से 70, मझगांवा से 20, सेंवई बाजार से 20, पडरौना से 35, कसया से 20, खलीलाबाद से 50, रुद्रपुर से 10, महराजगंज से 50, निचलौल से 20, ठूठीबारी/सिसवा से 20, पनियरा से 20, नौतनवा/आनंदनगर से 20, सोनौली से 15, गोला से 250, खजनी से 130, उरुवा से 159, कलवारी से 68, मुखलिसपुर से 50, बांसगांव से 55, बरहज से 50, लार से 20, देवरिया से 60, बांसी से 30, डुमरियागंज से 20, बस्ती से 80, बढ़नी से 30, सिद्धार्थनगर से 20, मेहदावल से 60, बेलघाट/धनघटा से 45, शोहरतगढ़ से 33 और गायघाट से 10 बसों का संचलन महाकुंभ मेला के लिए गुजरेंगी। इन बसों में से गोरखपुर परिक्षेत्र के राप्तीनगर, सोनौली, गोरखपुर, बस्ती, पडरौना, देवरिया, महराजगंज, सिद्धार्थनगर डिपो की 390 बसें भी शामिल हैं।  

महाकुंभ के लिए बेड़े में शामिल होंगी 203 नई बसें
प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा के लिए यूपी रोडवेज के गोरखपुर परिक्षेत्र के बेड़े में 203 नई बसें भी शामिल होंगी। यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (गोरखपुर परिक्षेत्र) लव कुमार सिंह के मुताबिक इन नई बसों में 10 वोल्वो, 20 एसी स्लीपर बसें भी होंगी। नई बसें दिसंबर अंत तक आ जाएंगी।

Also Read

मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं आईजीआरएस शिकायतों की समीक्षा के बाद दिए महत्वपूर्ण निर्देश

26 Nov 2024 03:54 PM

महाराजगंज महराजगंज में मंडलायुक्त की बैठक : मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं आईजीआरएस शिकायतों की समीक्षा के बाद दिए महत्वपूर्ण निर्देश

मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण और जनता की शिकायतों के समाधान पर गहन चर्चा की गई। और पढ़ें