Gorakhpur News : राजस्व निरीक्षक के घर रात 1:00 बजे घुसा चोर, सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया

राजस्व निरीक्षक के घर रात 1:00 बजे घुसा चोर, सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया
UPT | सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Nov 06, 2024 14:23

राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव अपने रुस्तमपुर स्थित आवास पर कुछ सरकारी कार्य निपटा कर घर लौट रहे थे तभी उनकी नजर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस कर चोरी कर रहा था...

Nov 06, 2024 14:23

Gorakhpur News : गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर मोहल्ले में एक चोर चोरी करने आया था। देर रात गृहस्वामी अपने सरकारी काम में व्यस्त थे। घर के सीसीटीवी रूम में वह चोरी करता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोर को घर के अंदर चोर दबोच लिया और रात डेढ़ बजे रामगढ़ ताल पुलिस के हवाले कर दिया।

इस तरह पकड़ में आया चोर
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की कीमत तब पता चलती है जब अपराध करने वाला व्यक्ति अपराध होने से पहले ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा जाए। मंगलवार रात्रि 1:00 बजे राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव अपने रुस्तमपुर स्थित आवास पर कुछ सरकारी कार्य निपटा कर घर लौट रहे थे तभी उनकी नजर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस कर चोरी कर रहा था। 


चोर को किया पुलिस के हवाले
राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव ने तत्परता दिखाते हुए चोर पर झपट्टा मारा और उसे पकड़ लिया। जब उसने शोर मचाना शुरू किया तो घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। रात्रि 1:30 बजे रामपुर निवासी चोर झीनक को रामगढ़ ताल पुलिस के हवाले कर अपना प्रार्थना पत्र दिया ताकि चोर को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

ये भी पढ़ें: गोरखपुर में युवक की गला रेतकर हत्या : हत्यारों ने शव को नाले में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

अगर घर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होता तो चोर घर को कितना नुकसान पहुंचा देता इसका पता गृहस्वामी राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव को चोरी होने के बाद ही चलता लेकिन सीसीटीवी कैमरे ने चोरी होने से बचा लिया।
ये भी पढ़ें: घर आई शिक्षिका का बनाया अश्लील वीडियो : ब्‍लैकमेल कर युवक ने किया दुष्‍कर्म, लूटे लाखों रुपये...

Also Read