गोरखपुर में युवक की गला रेतकर हत्या : हत्यारों ने शव को नाले में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

हत्यारों ने शव को नाले में फेंका, जांच में जुटी पुलिस
UPT | घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

Nov 06, 2024 12:58

गोरखपुर के चिलवाताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर 01 स्थित मोती लॉन मैरिज हॉल के पीछे अनिल गुप्ता नामक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई और उसके शव को नाले में फेंक दिया गया।

Nov 06, 2024 12:58

Gorakhpur News : गोरखपुर के चिलवाताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर 01 स्थित मोती लॉन मैरिज हॉल के पीछे अनिल गुप्ता नामक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई और उसके शव को नाले में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

तीन साल पहले हुआ था विवाह
बुधवार की सुबह 7:00 बजे स्थानीय लोगों ने आखा नंबर एक मोती लोन के पीछे खून से लथपथ एक युवक का शव देखा और इसकी सूचना चिलुआताल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की तो पता चला कि मृतक यादव टोला नकहा नंबर एक का रहने वाला अनिल गुप्ता था। अनिल गुप्ता की शादी 3 साल पहले हुई थी, उसका डेढ़ साल का एक बच्चा भी है। वह 6 भाइयों में चौथे नंबर का था।
 

हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं थी। उसकी बरगदवा में कपड़े की दुकान है। अज्ञात लोगों ने अनिल गुप्ता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर पुलिस ने धोखाधड़ी में पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार : GDA की अधिग्रहित जमीन बेचकर मर्चेंट नेवी इंजीनियर से ठगे 36 लाख

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कातिल को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।
ये भी पढ़ें: घर आई शिक्षिका का बनाया अश्लील वीडियो : ब्‍लैकमेल कर युवक ने किया दुष्‍कर्म, लूटे लाखों रुपये...

Also Read

राजस्व निरीक्षक के घर रात 1:00 बजे घुसा चोर, सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया

6 Nov 2024 12:26 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : राजस्व निरीक्षक के घर रात 1:00 बजे घुसा चोर, सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया

राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव अपने रुस्तमपुर स्थित आवास पर कुछ सरकारी कार्य निपटा कर घर लौट रहे थे तभी उनकी नजर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस कर चोरी कर रहा था... और पढ़ें