राजकीय बाल गृह के कर्मचारी अपनी धुन में मस्त थे। तभी अचानक न्यायाधीशों का प्रतिनिधिमंडल बाल गृह में दाखिल हो गया। कर्मचारी आनन-फानन में व्यवस्था दुरूस्त करने में लग गए। साफ-सफाई की खामियां नजर आने पर न्यायाधीशों ने प्रबंधन को फटकार लगाई।
अचानक राजकीय बाल गृह पहुंचे न्यायाधीश : , बच्चों के पालन-पोषण का लिया जायजा, बोले- मीनू के अनुसार ही बच्चों को दें भोजन
Mar 30, 2024 00:35
Mar 30, 2024 00:35
- न्यायाधीशों ने पठन-पाठन व्यवस्था को और सुदृढ करने का दिया निर्देश
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदिरा सिंह ने कहा कि परिसर को निरंतर स्वच्छ रखा जाए तथा बच्चों के खेलने की समुचित व्यवस्था की जाए। जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इसके साथ ही बच्चों के दिनचर्या में व्यायाम को भी रखा जाए, जिससे बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत रहें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दुबे ने भोजन के लिए खाद्य सूची बालगृह देवरिया में प्रपत्रों को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी ने बच्चों के स्वास्थ संबंधित समस्याओं तथा प्रपत्रों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। सिविल जज एसडीएफटीसी श्रीकांत गौरव ने बच्चों के पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया। इस दौरान सिविल जज एसडीएफटीसी श्रीकांत गौरव, राजकीय बाल गृह देवरिया के प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल आदि मौजूद रहे।
Also Read
14 Nov 2024 05:21 PM
गोरखपुर स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर डॉ. सुरिंदर सिंह की नियुक्ति की गई है। उनका चयन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। और पढ़ें