देवरिया के हौलीवलिया गांव में हुई विशाल सिंह की हत्या के बाद चौथे दिन भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है, जहां स्थानीय समुदाय न्याय की मांग को लेकर एकजुट दिखाई दे रहा है।
विशाल सिंह हत्याकांड : पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जताई, हत्यारे के फुल एनकाउंटर की मांग
Nov 20, 2024 12:08
Nov 20, 2024 12:08
रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर पुलिस का पहरा
ग्रामीणों ने कहा कि हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं, लेकिन फुल एनकाउंटर होना चाहिए था। विशाल के हत्यारे को इससे भी बड़ी सजा मिलनी चाहिए। विशाल के इस दुनिया से चले जाने का गम अभी भी ग्रामीणों के चेहरे पर साफ झलक रहा है। लोगों का कहना है कि उसने हत्यारों का क्या बिगाड़ा था। उसे मिलने के बहाने बुलाकर मेरे गांव के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। गांव में उसकी किसी से कोई खास दुश्मनी नहीं थी। वह सामाजिक कार्यों में लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था। उसका सिर्फ एक व्यक्ति से जमीन का विवाद था, जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। गांव में जाने वाले रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर भी पुलिस का पहरा है। एहतियात के तौर पर गांव में बघौचघाट, खुखुंदू, सुरौली, बरहज, मदनपुर, रुद्रपुर कोतवाली, गौरी बाजार, महुआडीह, बरियारपुर सलेमपुर, रामपुर कारखाना, भलवानी, तरकुलवा, क्राइम ब्रांच व पुलिस लाइन से पुलिस बल तैनात है।
विशाल का परिवार पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट
विशाल सिंह की मां और पिता दोनों ही अपने बेटे के हत्यारे को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने और गिरफ्तार होने से संतुष्ट नहीं हैं। मंगलवार की सुबह जब पिता विनीत सिंह सोकर उठे तो लोगों ने उन्हें बताया कि उनके बेटे के हत्यारे का एनकाउंटर हो गया है। यह सुनकर वह अपने बेटे को याद कर दुखी हो गए। थोड़ी देर बाद जब लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया तो वह बिलखते हुए बोले कि अब मेरा बेटा इस दुनिया में वापस नहीं आएगा, लेकिन पुलिस की कार्रवाई महज औपचारिकता थी। जिस तरह से गोलीकांड में हत्या के आरोपी को गाड़ी से उठाकर बैठाया जा रहा है, उससे पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। मां और पिता को इस बात का अफसोस है कि मेरे बेटे की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : Deoria News : विशाल सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी गोली से जख्मी, जानें कैसे हुई मुठभेड़...
मुख्य आरोपी को भी ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए। आरोपी को गोली लगने की बात सुनते ही मां विजय लक्ष्मी सिंह कहने लगीं कि पुलिस ने मेरे बेटे के हत्यारे को क्यों नहीं मारा। मेरे कलेजे की धधकती आग तभी ठंडी होगी, जब बेटे के हत्यारे का भी मैं शव देखूंगी। पिता विनीत ने कहा कि मेरे बेटे के हत्यारे का हाफ नहीं, फुल एनकाउंटर होना चाहिए था। इसके लिए हमलोग मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे।
ये भी पढ़ें : Deoria News : विशाल की हत्या में चार नामजद समेत कई पर FIR, आरोपियों को ऐसे तलाश रही पुलिस
Also Read
20 Nov 2024 02:35 PM
गोरखपुर के काशीराम शहरी आवास योजना के निवासी युवक की पत्नी चार बच्चों के साथ घर से लापता हो गई है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद, पति ने उन्हें ढूंढने वाले को दो हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है। और पढ़ें