बदलता उत्तर प्रदेश : गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे तैयार! इतने घंटे में पहुंचेंगे लखनऊ, इन जिलों को होगा फायदा

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे तैयार! इतने घंटे में पहुंचेंगे लखनऊ, इन जिलों को होगा फायदा
UPT | गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे

Jun 16, 2024 11:48

91 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे में आजमगढ़ की ओर 43 किमी सड़क पूरी तरह बन गई है, जबकि फेज दो में गोरखपुर की ओर 48 किमी का कार्य अंतिम चरण में है।

Jun 16, 2024 11:48

Gorakhpur News : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गोरखपुर को जोड़ने वाला 91 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेस वे शुरु हो सकता है। इसका करीब 97 फीसदी काम पूरा हो चुका है। 31 जुलाई तक एक्सप्रेस वे से जुड़े सभी काम पूरे हो जाएंगे। इसके बनने से गोरखपुर से लखनऊ मात्र साढ़े तीन घंटे में पहुंच सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे के बनने से न सिर्फ गोरखपुर बल्कि अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ जिलों को भी काफी फायदा होगा।

करीब 97 फीसदी काम हुआ पूरा
91 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे में आजमगढ़ की ओर 43 किमी सड़क पूरी तरह बन गई है, जबकि फेज दो में गोरखपुर की ओर 48 किमी का कार्य अंतिम चरण में है। इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने से गोरखपुर क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माध्यम से लखनऊ, आगरा एवं दिल्ली तक त्वरित एवं सुगम यातायात कॉरिडोर से जुड़ जाएगा। यूपी एक्‍सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) की ऑफिशियल वेबसाइट पर 10 जून तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार के अनुसार के अनुसार, 31 जुलाई तक एक्सप्रेस वे से जुड़े सभी काम पूरे हो जाएंगे।



एक्सप्रेसवे पर 5876.67 करोड़ की लागत
91.352 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे की कुल लागत 5876.67 करोड़ रुपये है। एक्सप्रेस वे में 30 अंडरपास, 390 पुल पुलिया बनी है, जबकि दोनों ओर के सर्विस लेन की लंबाई 130 किमी है। इससे जनपद गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे सीधा संपर्क और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही साथ संबंधित क्षेत्र के लोगों को भी एक दूसरे के और नजदीक लाने में मदद करेगा। 

Also Read

गोरखपुर में प्रकृति संरक्षण का संकल्प, जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण

5 Jul 2024 02:51 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : गोरखपुर में प्रकृति संरक्षण का संकल्प, जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण

प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर इसे संजोए रखना हमारा कर्तव्य, जिलाधिकारी। और पढ़ें