गोरखपुर में दशहरा और दुर्गा पूजा आदि त्योहारों के अवसर पर यातायात पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। इसके नियम बुधवार रात से लागू कर दिए गए हैं...
यातायात व्यवस्था : गोरखपुर में दशहरा पर इन आठ जगहों पर रहेगा डायवर्जन, ये हैं वो रास्ते
Oct 10, 2024 15:25
Oct 10, 2024 15:25
वाहनों का प्रयोग कम करने की अपील
यातायात पुलिस ने शहर के भीतर चार पहिया वाहनों के कम से कम उपयोग की अपील की है। यातायात पुलिस की ओर से कहा गया है कि भंडारा या लंगर आयोजित करने पर पहले पुलिस को सूचना देनी होगी ताकि ट्रैफिक की समस्या से राहत दिलाने के लिए प्रबंध किया जा सके।
नो पॉर्किंग में 189 वाहनों के काटे चालान
बुधवार को यातायात पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े 189 वाहनों का चालान किया और कुल 881 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया। शमन शुल्क के रूप में कुल 66 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने कहा कि हमारी टीम शहर में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लगातार निगरानी रखेगी। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा ताकि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु रखा जा सके और त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जा सके।
यहां नहीं जा सकेंगे ऑटो
- कालीमंदिर तिराहा से कचहरी चौराहा
- शास्त्री चौराहा से कालीमंदिर
- जीएम पीओ तिराहा से गोलघर चौराहा
- बेतियाहाता चौराहा से हनुमान मंदिर मार्ग
- गंगेज चौराहा से दुर्गाबाड़ी चौराहा
- गोयल गली तिराहा से धर्मशाला चौराहा
- सरदार ढाबा तिराहा से रेलवे स्टेशन तिराहा
- यातायात तिराहा से रेलवे स्टेशन तिराहा
Also Read
7 Jan 2025 02:16 PM
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों से मोटरसाइकिलें चुराते थे। पुलिस ने इनके पास से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक अवैध तमंचा बरामद किया। इस सफलता से स्थानीय लोग राहत की सांस... और पढ़ें