यातायात व्यवस्था : गोरखपुर में दशहरा पर इन आठ जगहों पर रहेगा डायवर्जन, ये हैं वो रास्ते

गोरखपुर में दशहरा पर इन आठ जगहों पर रहेगा डायवर्जन, ये हैं वो रास्ते
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Oct 10, 2024 15:25

गोरखपुर में दशहरा और दुर्गा पूजा आदि त्योहारों के अवसर पर यातायात पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। इसके नियम बुधवार रात से लागू कर दिए गए हैं...

Oct 10, 2024 15:25

Gorakhpur News : गोरखपुर में दशहरा और दुर्गा पूजा आदि त्योहारों के अवसर पर यातायात पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। इसके नियम बुधवार रात से लागू कर दिए गए हैं। यह नियम दशहरा तक शहर के प्रमुख आठ स्थानों पर  लागू रहेंगे। इन स्थानों पर सुबह नौ बजे से रात 11 बजे तक ऑटो ले जाने पर रोक रहेगी।

वाहनों का प्रयोग कम करने की अपील
यातायात पुलिस ने शहर के भीतर चार पहिया वाहनों के कम से कम उपयोग की अपील की है। यातायात पुलिस की ओर से कहा गया है कि भंडारा या लंगर आयोजित करने पर पहले पुलिस को सूचना देनी होगी ताकि ट्रैफिक की समस्या से राहत दिलाने के लिए प्रबंध किया जा सके।



नो पॉर्किंग में 189 वाहनों के काटे चालान
बुधवार को यातायात पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े 189 वाहनों का चालान किया और कुल 881 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया। शमन शुल्क के रूप में कुल 66 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने कहा कि हमारी टीम शहर में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लगातार निगरानी रखेगी। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा ताकि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु रखा जा सके और त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जा सके।

यहां नहीं जा सकेंगे ऑटो
  • कालीमंदिर तिराहा से कचहरी चौराहा
  • शास्त्री चौराहा से कालीमंदिर
  • जीएम पीओ तिराहा से गोलघर चौराहा
  • बेतियाहाता चौराहा से हनुमान मंदिर मार्ग
  • गंगेज चौराहा से दुर्गाबाड़ी चौराहा
  • गोयल गली तिराहा से धर्मशाला चौराहा
  • सरदार ढाबा तिराहा से रेलवे स्टेशन तिराहा
  • यातायात तिराहा से रेलवे स्टेशन तिराहा

Also Read

लगातार तीसरी बार मिला पहला स्थान, DM ने अधिकारियों को बधाई दी

10 Oct 2024 04:21 PM

महाराजगंज सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में महाराजगंज टॉप पर : लगातार तीसरी बार मिला पहला स्थान, DM ने अधिकारियों को बधाई दी

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं का प्रदर्शन अच्छा है अधिकारी उसे बरकरार रखें और जिन योजनाओं में प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है, उन्हें बेहतर बनाने की जरूरत है। और पढ़ें