गोरखपुर में दहेज के लालच में टूटे रिश्ते : सात लाख रुपये नहीं मिले तो पति ने फोन पर दिया तीन तलाक

सात लाख रुपये नहीं मिले तो पति ने फोन पर दिया तीन तलाक
UPT | Symbolic Image

Jan 09, 2025 12:39

गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में एक महिला की जिंदगी उस समय हिल गई, जब उसके पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर फोन पर तीन तलाक देकर उनका रिश्ता समाप्त कर दिया। इस घटना ने महिला के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया और अब वह पुलिस से न्याय की उम्मीद लगाए हुए है। महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर दहेज की मांग, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना और अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए हैं।

Jan 09, 2025 12:39

Gorakhpur News : गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में एक महिला की जिंदगी उस वक्त तबाह हो गई, जब उसके पति ने फोन पर तीन तलाक देकर उनका रिश्ता खत्म कर दिया। पति का यह कदम दहेज में सात लाख रुपये न मिलने के कारण उठाया गया था। यह घटना महिला के लिए एक बड़ा सदमा साबित हुई और उसने पुलिस प्रशासन से न्याय की उम्मीद की है।

ससुरालवालों की दहेज की मांग और हिंसा
महिला ने एसपी सिटी अभिनव त्यागी से मिलकर शिकायत की है कि उसके ससुरालवाले उसे दहेज के लिए तंग कर रहे थे। महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र की रहने वाली है और 15 मार्च 2023 को उसका निकाह गोरखनाथ के युवक से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद सब कुछ सामान्य था, लेकिन फिर ससुरालवालों ने उस पर दबाव डालना शुरू कर दिया।

महिला के मुताबिक, ससुरालवाले चाहते थे कि उसके पिता 10 लाख रुपये लाकर दें ताकि पति कोई व्यापार शुरू कर सके। इसे लेकर उसके पिता ने तीन लाख रुपये का कर्ज लिया और ई-रिक्शा खरीदी, लेकिन इसके बावजूद ससुरालवालों का लालच नहीं थमा। कुछ ही दिनों बाद पति ने सात लाख रुपये और लाने की मांग की। महिला ने मना किया तो उसके पति ने मारपीट शुरू कर दी। 

मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि उसके जेठ ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं, उसने लज्जा भंग करने की नीयत से महिला के कपड़े भी फाड़ दिए। रुपये नहीं देने पर ससुरालवालों ने 15 नवंबर 2024 को उसे घर से निकाल दिया। 

तीन तलाक से रिश्ता खत्म
उसके बाद, एक दिन पति ने फोन करके उसे तीन तलाक बोल दिया और रिश्ते को समाप्त कर दिया। महिला ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

पुलिस ने जांच शुरू की 
महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का वादा किया है। यह मामला गोरखपुर में दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा के खिलाफ एक और उदाहरण बन गया है, जहां महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए पुलिस सक्रिय है। 

Also Read

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह  शुक्रवार को करेंगे उद्घाटन, जानिए पहले दिन के प्रमुख कार्यक्रम

9 Jan 2025 04:24 PM

गोरखपुर गोरखपुर महोत्सव का आगाज : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह शुक्रवार को करेंगे उद्घाटन, जानिए पहले दिन के प्रमुख कार्यक्रम

गोरखपुर महोत्सव का आगाज शुक्रवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के द्वारा चम्पा देवी पार्क में होगा। यह महोत्सव गोरखपुर की संस्कृति, कला और विकास को दर्शाने का एक बड़ा मंच है... और पढ़ें