Gorakhpur News : भटनी जंक्शन से झूसी तक 11 फेरों में चलेगी दो जोड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

भटनी जंक्शन से झूसी तक 11 फेरों में चलेगी दो जोड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
UPT | महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

Jan 10, 2025 12:16

महाकुंभ मेला श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर है और इस बार रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भटनी जंक्शन से झूसी तक दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें महाकुंभ में स्नान करने के लिए आने वाले यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगी।

Jan 10, 2025 12:16

Gorakhpur News : इस बार महाकुंभ में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। रेल विभाग ने विशेष तौर पर भटनी जंक्शन से झूसी के बीच दो जोड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, ताकि श्रद्धालुओं को सफर में कोई कठिनाई न हो और वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुँच सकें।

05159 और 05160 नंबर की महाकुंभ स्पेशल पैसेंजर ट्रेन
रेलवे प्रशासन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, भटनी से झुंसी और झुंसी से भटनी तक कुल 11 फेरे में दो जोड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। इन ट्रेनों को अनारक्षित स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। इन ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के कुल 12 कोच लगाए जाएंगे, जो यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करेंगे।

ट्रेन 05159 : भटनी से झुंसी
ट्रेन संख्या 05159 भटनी से 12, 13, 14, 15, 26, 27, 28 और 29 जनवरी को रात 09:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 03:30 बजे झूसी पहुंचेगी। इसके अलावा, 02, 11 और 25 फरवरी को भी यह ट्रेन चलेगी।

ट्रेन 05160 : झुंसी से भटनी
ट्रेन संख्या 05160 झुंसी से 13, 14, 15, 16, 27, 28, 29 और 30 जनवरी को रात 11:25 बजे चलेगी। यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 07:45 बजे भटनी पहुंचेगी।

05161 और 05162 नंबर की अन्य स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा, 05161 और 05162 नंबर की दो और स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का समय कुछ इस प्रकार रहेगा:

05161 भटनी-झुंसी स्पेशल : यह ट्रेन 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को भटनी से सुबह 09:55 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 04:10 बजे झूसी पहुंचेगी।
05162 झुंसी-भटनी स्पेशल : यह ट्रेन 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी के साथ 03, 12 और 26 फरवरी को झूसी से शाम 06:30 बजे चलेगी और रात 01:10 बजे भटनी पहुंचेगी।

सूरत स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण रेलवे द्वारा बदलाव
इसके अलावा, पश्चिम रेलवे ने घोषणा की है कि सूरत स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण 08 मार्च तक 60 दिनों के लिए ब्लॉक रहेगा। इस दौरान गोरखपुर-बांद्रा ट्रेन अब सूरत के बजाय उधना स्टेशन पर रुकेगी। यात्रियों को इस बदलाव की जानकारी पहले से देने के लिए रेलवे ने चेतावनी जारी की है ताकि वे अपनी यात्रा की योजना में कोई दिक्कत न महसूस करें।

Also Read

यूपी के मंत्री ने किया महोत्सव का शुभारंभ, कहा- हर कला को मंच देने की कोशिश

10 Jan 2025 04:23 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : यूपी के मंत्री ने किया महोत्सव का शुभारंभ, कहा- हर कला को मंच देने की कोशिश

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वल्लित कर गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यहां के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में गोरखपुर महोत्सव निरन्तर चल रहा है। इससे... और पढ़ें