Maharajganj News : भारत-नेपाल सीमा पर छापेमारी में लावारिस मिला 41 गट्ठर कपड़ा और 76 बोरी चीनी

भारत-नेपाल सीमा पर छापेमारी में लावारिस मिला 41 गट्ठर कपड़ा और 76 बोरी चीनी
UPT | पुलिस के पहरे में बरामद कपड़े और चीनी।

Sep 05, 2024 18:43

खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ गांव के बजरडिहवा टोला पर तहसील प्रशासन, पुलिस व एसएसबी की 66वीं बटालियन की छापेमारी में कुल 41 गट्ठर...

Sep 05, 2024 18:43

Maharajganj News : खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ गांव के बजरडिहवा टोला पर तहसील प्रशासन, पुलिस व एसएसबी की 66वीं बटालियन की छापेमारी में कुल 41 गट्ठर कपड़े व 76 बोरी चीनी बरामद हुई। घंटों तलाश व ग्रामीणों से पूछताछ के बाद भी तस्करी से जुड़े लोगों को पकड़ने में प्रशासनिक अमला विफल रहा। 

ये है पूरा मामला
पुलिस ने बरामद कपड़े व चीनी को लावारिस हालत में जब्त करते हुए उसे पिकअप पर लाद सोनौली कोतवाली पर लाई। कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके पूर्व भी बजरडिहवा टोला के पास तस्करी के कपड़े, चीनी व उर्वरक पकड़े जा चुके हैं। लेकिन, वह बरामदगियां छिटपुट होती थीं। गोदाम में रखे तस्करी के कपड़ों व चीनी की बरामदगी से प्रशासन अब हरकत में आ गया है। किस वाहन से तस्करी के सामानों की खेप नौतनवा से खनुआ गांव तक लाई गई थी और तस्करी में संलिप्त लोगों की जांच शुरू कर दी गई है। सोनौली थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि छापेमारी में बरामद 41 बंडल कपड़ा व 76 बोरी चीनी को लावारिस हालत में जब्त कर कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

Also Read

जनता दर्शन में सीएम ने कहा- न हो नाइंसाफी, समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करें... 

15 Jan 2025 11:36 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : जनता दर्शन में सीएम ने कहा- न हो नाइंसाफी, समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करें... 

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद सर्द मौसम में भी बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का आयोजन किया। उन्होंने जनता दर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का... और पढ़ें