महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी, क्षेत्राधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की। उन्होंने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जिले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
महराजगंज पुलिस की बड़ी बैठक : एसपी ने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का निर्देश दिया
Nov 20, 2024 13:55
Nov 20, 2024 13:55
प्रतिदिन सभी आरक्षी बीट के गांवों में सी प्लान एप के माध्यम से सम्मानित लोगों से बात कर आवश्यक जानकारी एकत्रित करें। राजस्व विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाकर भूमि विवाद के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर प्रभावी कार्रवाई करें तथा थाना क्षेत्र के भूमि विवाद को भूमि विवाद रजिस्टर में दर्ज करना सुनिश्चित करें।
शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण किया जाए
सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, साथ ही वादी से फीडबैक भी लें कि वह संतुष्ट है या नहीं, यदि नहीं तो संबंधित विवेचना अधिकारी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जिले में चोर, लुटेरे, मादक पदार्थ तस्कर, अवैध शस्त्र, वांछित, वारंटी, इनामी, जिला बदर आदि अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत थानों में लंबे समय से खड़े माल एवं मुकदमों के वाहनों का निस्तारण किया जाए।
ये भी पढ़ें : यातायात माह के तहत कार्रवाई : महराजगंज में 20 वाहनों पर लगाया 40 हजार रुपये का जुर्माना, स्कूल बसों की फिटनेस की भी जांच
कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखें
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने निर्देश दिये कि जनपद में सतर्कता, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डायल-112, स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं सोशल मीडिया सेल छोटी से छोटी घटना एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मुख्य बाजारों आदि पर कड़ी नजर रखें तथा किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत करायें। बैठक में एएसपी आतिश कुमार सिंह सहित समस्त थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी, क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : घुघली थाने का औचक निरीक्षण : एसपी महराजगंज ने थाना कर्मियों को दी नसीहत, कहा- फरियादियों के साथ करें सौहार्दपूर्ण व्यवहार
Also Read
20 Nov 2024 04:39 PM
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर के पूर्व कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और चिकित्सा सेवा का मूल उद्देश्य ही मानवता की सेवा है। एक चिकित्सक को सदैव अपने सेवा धर्म को याद रखना चाहिए। और पढ़ें