महाराजगंज में धान खरीद की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा ने एक समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें धान उठान में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के सत्यापन और पंजीकरण कार्य में ...
समीक्षा बैठक : महाराजगंज में धान उठान में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी
Dec 12, 2024 11:34
Dec 12, 2024 11:34
धान की खरीद और भुगतान की स्थिति
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि अब तक 12,393 किसानों से 63,648.6 टन धान खरीदा जा चुका है। 96 प्रतिशत किसानों को भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले का धान खरीद लक्ष्य दो लाख टन है। जिसमें से अब तक 32 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी ने किसानों के सत्यापन एवं पंजीकरण की प्रक्रिया को प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिए।
सत्यापन और जीपीएस डिवाइस पर जोर
उन्होंने केंद्रों पर प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा धान भेजने वाले वाहनों पर जीपीएस लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने क्रय एजेंसियों को किसानों को 85 प्रतिशत भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एआर कोआपरेटिव सुनील गुप्ता, एलडीएम बीएन मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Also Read
12 Dec 2024 11:00 AM
महराजगंज जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान के तहत जिले के एक हजार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार सृजन को बढ़ावा ... और पढ़ें