सोनौली पुलिस और एसएसबी की 22वीं बटालियन के जवानों को सूचना मिली थी कि नेपाल से भारत में चरस की खेप आ रही है। जिस पर सोनौली चौकी प्रभारी अभय नारायण सिंह और एसएसबी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व ...
Maharajganj News : भारत-नेपाल सीमा पर चरस की खेप के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
Oct 25, 2024 13:33
Oct 25, 2024 13:33
पुलिस और एसएसबी को मिली थी सूचना
सोनौली पुलिस और एसएसबी की 22वीं बटालियन के जवानों को सूचना मिली थी कि नेपाल से भारत में चरस की खेप आ रही है। जिस पर सोनौली चौकी प्रभारी अभय नारायण सिंह और एसएसबी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने श्यामकाट बगीचे के पास जांच अभियान शुरू किया। इस दौरान एक युवक पगडंडी के रास्ते नेपाल से भारत में प्रवेश करता मिला।
युवक की तलाशी में चरस की गोलियां बरामद
संयुक्त टीम ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से चरस की 110 गोलियां बरामद हुईं। जिसका वजन 1.31 किलोग्राम पाया गया। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम माइकल खड़का निवासी माड़ी थाना क्षेत्र वार्ड नंबर चार लिवांग जिला रोल्पा, लुंबिनी प्रदेश नेपाल बताया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए नेपाली युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Also Read
12 Dec 2024 11:00 AM
महराजगंज जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान के तहत जिले के एक हजार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार सृजन को बढ़ावा ... और पढ़ें